scriptदंपति के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी, तालाब में कूद गई पत्नी बचाने को पति भी कूदा, दोनों की मौत | Couple dies after jumping into a pond in Agra | Patrika News

दंपति के बीच किसी बात को लेकर हुई कहासुनी, तालाब में कूद गई पत्नी बचाने को पति भी कूदा, दोनों की मौत

locationआगराPublished: Dec 30, 2021 01:02:30 pm

Submitted by:

arun rawat

— थाना मलपुरा आगरा क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलता का मामला, 17 घंटे बाद गोताखोरों ने निकाले शव।

Suicide

मृत दंपति के फाइल फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में एक दंपति की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों के शव तालाब से निकालने के लिए पीएसी के गोताखोरों को कई घंटे लग गए। पति पत्नी में किसी बात को विवाद हो गया था, उसके बाद पत्नी तालाब में कूद गई थी और पत्नी को बचाने के लिए पति भी तालाब में कूद गया था। दोनों के शव करीब 17 घंटे बाद बरामद हो सके।
यह भी पढ़ें—

आगरा में कोरोना का कहर, विदेश से लौटे महिला—पुरुष और बच्चों समेत चार कोरोना संक्रमित

थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलता निवासी 28 वर्षीय बहादुर का अपनी पत्नी 26 वर्षीय दीपा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई दीपा घर से निकल गई और कुछ ही दूर स्थित तालाब में जाकर कूद गई। उसके पीछे—पीछे बहादुर भी चला गया। जब उसने तालाब में पत्नी को कूदते देखा तो वो उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया। तालाब में गहरा पानी होने के कारण दोनों उसमें डूब गए। स्थानीय लोगों ने जब इन दोनों को कूदते हुए देखा तो शोर-शराबा मच गया।
यह भी पढ़ें—

नए साल पर बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, ताजनगरी में जश्न के नाम पर होने वाली पार्टियों पर रोक

गोताखों ने निकाले शव
आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पीएसी के गोताखोर बुलाए गए। रातभर दोनों की तलाश की गई, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि गोताखोरों को सुबह 10 बजे के करीब दोनों के शव तालाब में मिल गए। मलपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपा और बहादुर के डेढ़ साल की बेटी और तीन महीने का बेटा है। दोनों मासूम अनाथ हो गए हैं। बहादुर के दो भाई हैं, लेकिन तीनों भाई अलग-अलग रह रहे थे। बहादुर पत्थर लगाने का काम करता था। वह हर रोज काम करने के लिए आगरा आता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो