
जिस तरह भारत में मनी प्लांट (Money Plant) का पौधा घरों में लगाना शुभ माना जाता है, उसी तरह चीनी विद्या फेंगशुई के अनुसार क्रासूला पौधे (Crassula Plant) विशेष मान्यता प्राप्त है। इस पौधे की मान्यता मनी प्लांट से कहीं ज्यादा है। फेंगशुई मान्यता के अनुसार इस पौधे को घर में लगा देने मात्र से पैसा धन चुंबक की तरह खिंचकर आने लगता है।
चौड़ी पत्तियां होती हैं
इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं। हाथ लगाने पर मखमली अहसास होता है। इसकी पत्तियों का रंग लाल और पीला मिक्स होता है। इसकी पत्तियां हाथ लगाने पर न तो मुरझाती हैं और न ही टूटती हैं।
मनीप्लांट की तरह देखभाल नहीं मांगता
मनीप्लांट की तरह ये पौधा ज्यादा देखभाल नहीें मांगता। इसको रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती। यदि 2-3 दिन बाद भी पानी दिया जाए तो यह पौधा सूखता नहीं है। क्रासूला घर के अंदर छांव में भी पनप सकता है। यह आपके घर की ज्यादा जगह नहीं घेरता इसलिए आप इसे छोटे गमले में भी लगा सकते हैं।
मुख्य दरवाजे के दाहिनी ओर रखें
इस पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के पास रखना चाहिए जहां से घर में प्रवेश करने का दरवाजा खुलता है। इसे दाहिनी ओर रखें। माना जाता है कि इसे लगाने से घर में पैसे के साथ साथ सुख शांति भी आती है।
Published on:
22 Feb 2019 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
