
heavy rain
आगरा। झमाझम बारिश अछनेरा के गांव हसेला के आस पास के किसानों के लिए आफत बन गई है। यहां बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। आलम ये है किसानों की सैकड़ों बीघा फसल इस पानी में बहरक बर्बाद हो गई है।
राहत की उम्मीद लगाए बैठे किसान
आसमान की ओर किसान निगाहें लगाये बैठे हैं। राहत की कोई उम्मीद हाल में नजर नहीं आ रही है। वहीं कई फुट पानी गांव में भरा होने से गांव का रास्ता भी बंद हो गया है। गांव हसेला ही नहीं गढ़ीमा, नगला लक्ष्मण, चंद्रवन, गोबरा सहित एक दर्जन गांव की यही स्थिति है। खेतों में तीन से चार फीट पानी भर गया है। गांव के लोग परेशान हैं। राहत की उम्मीद लगाकर बैठे हैं, करें भी तो क्या करें।
प्रशासन ने नहीं ली सुध
वहीं प्रशासन द्वारा इन गांव में अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है। गांव हसेला के किसान दिनेश से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश के कारण सूचना पहुंचाते तो कहां। इसलिए सोमवार का इंतजार कर रहे थे। तहसील खुलते ही अधिकारियों को सूचना भी दे दी गई, लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी गांव में नहीं आया है।
Published on:
23 Jul 2018 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
