आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर आज वाहनों की जगह लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। पुलिस फोर्स तैनात था, तो वहीं लोग हाथों में माला लिए खड़े थे। रोज वाहनों की रफ्तार और हॉर्न से गूंजने वाले एनएच टू पर सिर्फ लोगों की आवाजों का शोर था। दरअसल मंडी समिति पर यूपी निकाय चुनाव की मतगणना चल रही थी, तो वहीं प्रत्याशियों के समर्थक मंडी के गेट के बाहर जीतकर निकलने वाले अपने प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे थे। यह दौर सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलता रहा।