
Cyber Fraud of 18 Lakh: आगरा में दो सगे भाई एक मोबाइल ऐप से सिर्फ 2,000 रुपये कमाने के लालच में 18.29 लाख रुपये गंवा बैठे। साइबर ठगों के झांसे में आकर उन्होंने अपनी जमा पूंजी के साथ ब्याज पर पैसे लेकर भी निवेश कर दिया। जब रकम वापस नहीं मिली, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कटरा वजीर खां, एत्माद्दौला निवासी वंश अग्रवाल ने बताया कि 27 दिसंबर 2023 को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया। उसने खुद को अर्नव सिंह रायजादा बताया और फाइनेंशियल ग्लोबल क्लब-14 नामक ग्रुप में जोड़ लिया। आरोपी ने पैंथसिस नामक ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया, जो ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर उपलब्ध था, जिससे उन पर भरोसा हो गया।
पहली बार दोनों भाइयों ने ऐप पर 20,000 रुपये निवेश किए, जिस पर उन्हें 2,000 रुपये का मुनाफा हुआ। इससे उनका भरोसा बढ़ गया और उन्होंने अपने भाई आयुष अग्रवाल को भी ऐप से जोड़ लिया। इसके बाद वे लगातार ट्रेडिंग करने लगे।
जब भी एप पर मुनाफे की राशि दिखती, तभी नया टास्क मिल जाता था। इसी लालच में उन्होंने ब्याज पर रुपये लेकर भी निवेश कर दिए। साइबर ठग एक साल तक इस तरह पैसा लगवाते रहे और जब रकम वापस नहीं मिली, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
रकम न मिलने पर दोनों भाइयों ने साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खाते में से 4.87 लाख रुपये होल्ड करवा दिए हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Published on:
19 Mar 2025 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
