26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दामाद को ससुरालीजनों ने बंधक बनाकर पीटा, ​फिर वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, जानिए पूरा मामला, देखिए वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। युवक के पिता ने थाने पहुंचकर लगाई मदद की गुहार।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Nov 15, 2019

दामाद को ससुरालीजनों ने बंधक बनाकर पीटा

दामाद को ससुरालीजनों ने बंधक बनाकर पीटा

आगरा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के हाथ पैर बंधे हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो युवक के परिजनों ने ही वायरल किया है, साथ ही युवक के पिता थाने में पहुंच कर बेटे को बचाने की गुहार लगाई। युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को ससुराल पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया है और रोज उसकी पिटाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए ब्रज के इस शहर में बनाया जा रहा 2100 किलो का घंटा, खासियत जानने के लिए पढें पूरी खबर, देखें वीडियो

पालिया, फतेहाबाद के रहने वाले कालीचरण ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे सुभाष की शादी 2017 में पिनाहट के एक गांव की युवती से हुई थी। बहू ससुरालीजनों को परेशान करती थी, उनसे झगड़ा करती थी। पिछले दिनों बहू झगड़कर अपने मायके चली गई। बीते मंगलवार को बहू के मायके पक्ष के लोग आए और सुभाष को अवंती तिराहा, फतेहाबाद से अपने साथ ले गए और उसे बंधक बना लिया। उसकी रोज पिटाई की जाती है। बेटे की पिटाई का वीडियो उन्हें बहू के मायके वालों ने ही भेजा है। ये वीडियो महज 16 सेकंड का है। इसमें उनका बेटे के हाथ पैर बंधे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि फतेहाबाद पुलिस ने मामला पिनाहट पुलिस को टरका दिया।

यह भी पढ़ें:शीरा के टैंक में उतरे टैंक मालिक के भाई समेत दो की मौत, जानिए पूरा मामला!

ये कहना है पुलिस अधिकारी का
इस मामले क्षेत्राधिकारी पिनाहट की बीएस वीर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति बंधा हुआ दिख रहा है। इसकी तत्काल जांच करायी गई। गांव जाकर पता चला कि युवक ससुराल में लड़की के साथ मारपीट करता है। वो लड़की के मायके आया तो गांव वालों ने उसे बांध दिया। इसके बाद लड़के के पिता आए और उसे वापस ले गए। उनके बीच समझौता हो चुका है। हालांकि ये गलत है, इसलिए इस मामले में लड़की के पिता और चाचा समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उन पर शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान लड़के के पिता और चाचा व लड़का भी थाने पर आ गए। हमने उनसे कार्रवाई के लिए लिखित में शिकायत मांगी है। अब अगर उनकी तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।