
महंगा मोबाइल न दिलाने पर बहु ने सास को पीट दिया
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक बहू के आतंक से परेशान होकर मां - बेटे ने पुलिस की शरण ली है। आरोप है की मकान नाम कराने, महंगे रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और महंगा मोबाइल दिलाने की मांग पर बहू ने सास को बुरी तरह पीटा और बेटे के शरीर पर कई जगह दांत काट लिए। पुलिस द्वारा सुधार करने के लिए चार दिन का समय दिया गया पर उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया और वो घर पर ताला लगाकर चली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
13 साल पहले हुई थी शादी
थाना जगदीशपुरा के मारुति एनक्लेव निवासी मंजू रानी ने पुलिस को बताया की उनके बेटे सौरभ की शादी फिरोजाबाद निवासी युवती से 23 नवंबर 2011 को हुई थी। शादी के बाद से ही बहू उसपर मकान नाम करने का दबाव बना रही है। हफ्ते में एक बार मायके जाने, आए दिन रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और 60 हजार का महंगा मोबाइल दिलाने की मांग कर वो बेटे और उसे प्रताड़ित करती है। आए दिन के क्लेश से परेशान बेटा डिप्रेशन का शिकार हो गया है। बेटे की नौकरी चली गई है और पीड़िता अपनी पेंशन से उसका इलाज और घर का खर्च चला रही थी।
नौकरी लगते ही करने लगी डिमांड
तीन माह पहले बेटे की दोबारा नौकरी लगी है। बहू लगातार क्लेश कर रही है। छोटी - छोटी बात पर पुलिस को फोन कर उन्हे फंसाने का प्रयास करती है। बीती 11 मार्च को महंगा मोबाइल न दिलाने पर उसने बेटे को कई जगह दांतों से काटकर घायल कर दिया। बचाने जाने पर पीड़िता मां के पेट पर लात मार कर गिरा दिया। पीड़िता मां ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और थाना जगदीशपुरा में शिकायत की।
पुलिस ने कराया समझौता पर नहीं मानी बहू
थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया और बहु को चार दिन की मोहलत देकर अपनी हरकतें सुधारने को कहा। इसके बाद भी बहु नहीं मानी और गुरुवार को कमरे में ताला लगाकर बच्चे को साथ लेकर चली गई है। उसके मायके वाले भी उसकी तरफ से लड़ाई करने को तैयार रहते हैं। पुलिस ने पीड़ित मां - बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
17 Mar 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
