
आगरा। शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से गया था, लेकिन रविवार सुबह परिवारीजनों को उसकी मौत की खबर मिली। युवक का शव थाना शाहगंज क्षेत्र में पथौली के पास रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उधर घटना से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। युवक की हत्या का आरोप लगाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
ये है मामला
शाहगंज थाना क्षेत्र के पथौली का रहने वाला भूपेंद्र 21 वर्ष शनिवार शाम शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था। भूपेंद्र का शव रविवार सुबह पथौली रेलवे लाइन के पास में मिला। रेलवे लाइन के पास में शव मिलने के बाद परिवारीजनों और क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया।आक्रोशित लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख दिया और पूरे मार्ग को जाम कर दिया गया। शव रखकर जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
ये बोले परिवारीजन
परिवारीजनों ने बताया कि भूपेंद्र शनिवार की रात को एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गया था और उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। रविवार की सुबह भूपेंद्र का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। परिवार के लोग बताते हैं कि मृतक भूपेंद्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट हैं। आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगने की सूचना पर एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे के साथ में शाहगंज थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाकर मामला शांत कराया।
तीन को पूछताछ के लिए पकड़ा
एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। इस पूरे मामले में तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। परिवार के लोगों ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। जो मृतक के परिवार के पास में ही रहते हैं। पुलिस तीनों ही लोगों से पूछताछ कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
Published on:
24 Nov 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
