
Dehtora Villagers
आगरा। ग्राम पंचायत दहतोरा में सर्वसमाज की महापंचायत का अयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मिति से सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक कुरीति मृत्यु भोज को दहतोरा गांव में पूर्णतः प्रतिबन्ध करने का संकल्प लिया।
ये कहा वक्ताओं ने
महापंचायत को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि दहतोरा ग्रामवासियों ने समाज में व्याप्त कुरिती मृत्युभोज को जड़ से खत्म करने के लिए जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, निश्चित तौर पर समाज में जागरूकता आएगी। मृत्युभोज से परिवार को दुखों के साथ तेरहवीं के नाम पर जो कर्ज का अतिरिक्त भार उठाना पड़ता था, जिसके कारण वह परिवार आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर होकर अपने बच्चों को अच्छा भविष्य भी नहीं दे पाता था।
अन्य गांव में भी पहुचेगा संदेश
मृत्युभोज को सर्वसमाज द्वारा बंद करने का जो निर्णय दहतोरा ग्रामवासियों ने लिया है, इसका संदेश दहतोरा के साथ-साथ अन्य गांव में भी जाएगा व बहुत जल्द इस कुप्रथा पर पूर्णतः अंकुश लगेगा। अरब सिंह बोस ने कहा कि मृत्युभोज से अनैतिक धन हांनि के अलावा और कोई औचित्य नहीं है। जो भी व्यक्ति मृत्युभोज के नाम पर धन खर्च करना चाहता है, वह मृत्युभोज न कर-कर उस धन को किसी अन्य सामाजिक अच्छाई के कार्य में खर्च कर सकता है।
ये बोले गांव प्रधान
महेश प्रधान ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति अगर समाज के विरूद्ध जाकर भविष्य में भी मृत्युभोज करता है तो उसके यहां निमंत्रण पर कोई नहीं जायेगा साथ ही सर्वसमाज उस व्यक्ति को समझाने का प्रयास करेगा। फिर भी वह नहीं मानता है, तो ग्राम पंचायत से ऐसे व्यक्ति का पूर्णतः बहिष्कार किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
महापंचायत की अध्यक्षता हरदम सिंह मुखिया व गंगाराम एवं संचालन हरिकिशन लोधी व डाॅ. सुनील राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। प्रमुख रूप से केशव मुकदम, दीनदयाल, डाॅॅॅ. सुनील राजपूत, पीतम सिंह लोधी, रमेशमंत्री , पतराम प्रधान, विरेन्द्र राजपूत, सुनील फौजदार, काशीराम, वजीरखान, अमित बघेल, राजू सेठ, रामवीर, पवन लोधी, बादाम सिंह, काशीराम, पवन चैधरी, दुलीचंद वर्मा, लाखन सिंह, कल्याण सिंह, गुट्टीराम, गुलाब मास्टर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Published on:
13 Dec 2017 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
