
Atal Bihari Vajpayee
आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहरी वाजपेयी के नाम पर राजकीय महाविद्यालय खोला जायेगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मंजूरी दे दी है। बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की थी। बाह विधायक ने बताया कि बाह में राजकीय महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति मिल गई है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर महाविद्यालय बनेगा।
जगह चिन्हित करने के आदेश
बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहरी वाजपेयी के नाम पर राजकीय महाविद्यालय बनाने की मांग उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से की गई थी। इस मांग को लेकर वे उपमुख्यमंत्री से मिली। डॉ. दिनेश शर्मा ने बाह विधायक की मांग को गंभीरता से सुनते हुए, इसके लिए स्वीकृति दे दी। साथ ही जगह चिन्हित करने के लिए कभी कहा है।
जल्द शुरू होगा कार्य
बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने बताया कि विधानसभा में महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को जल्द जारी कर दिये जायेंगे। जमीन चिन्हित होने के बाद भूमि पूजन कराया जाएगा। बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले का आभार प्रकट किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है। क्षेत्रीय जनता ने इस स्वीकृति पर खुशी का इजहार किया।
Published on:
23 Aug 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
