
hoardings on private homes
आगरा। ताजमहल के शहर आगरा में आये उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वे विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई करायें। साफ-सफाई के दौरान दवाओं के छिड़काव, आवारा जानवरों को पकड़ा जाना, चूना का छिड़काव व फागिंग आदि कराई जाए। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने आदेश दिये कि यदि कोई निजी घरों पर होर्डिंग्स लगा रहा है, तो उसके घर को कॉमर्शियल घोषित कर दिया जाये। अवैध पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाये।
शहर में नहीं दिखे गंदगी
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कहीं भी गन्दगी न रहे, सड़क के गड्ढ़ों को भर दिया जाए। कूड़े को सीधे कूड़े गाड़ी में डाला जाए। कूड़ा सड़क पर न गिरने पाये, ताकि आगरा शहर साफ सुथरा दिखे। उन्होंने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को महापौर के साथ बैठक कर फेरा नीति के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी मेनहोल खुले न हो, जो मेनहोल खुले हों, उन्हें ढक दिया जाए।
ये भी दिये निर्देश
उपमुख्यमंत्री नें नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वे एक समय निश्चित करें ताकि उस समय पर शहर के सभी जगहों पर से कूड़े उठ जायें। उन्होंने कहा कि अवैध होर्डिंग्स को हटा दिया जाए, अगर कोई प्राईवेट घरों पर होर्डिंग्स आदि लगवाता हैं तो उस घर को कॉमर्शियल घर घोषित कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि छतों पर लगाये जाने वाले अवैध होर्डिंग्स भी हटा दिया जायें। उन्होंने अवैध पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करनें के निर्देश दिये। उसके साथ ही ट्री गार्ड हटानें के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य-मुख्य जगहों पर नाली व नालों पर जाली लगानें की कार्रवाई करनें के निर्देश दिये, ताकि नाली-नाले चोक न होने पायें। उन्होंने 02 सीवर सफाई की मशीन खरीदनें के लिये नगर आयुक्त को निर्देश दिये।
Published on:
13 Oct 2018 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
