
आगरा। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में नया मोड़ आ गया है। देवकीनंदन ठाकुर के भाई और उनकी संस्था विश्व शांति सेवा चेरिटेबल संस्था के सचिव विजय शर्मा ने एक पत्र जारी कर कहा है कि झूठी एफआईआर दर्ज कराकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। विजय शर्मा ने यह भी कहा है कि देवकीनंदन ठाकुर को ब्लैकमेल किया जा रहा था।
विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि एफआईआर सरासर झूठी है। देवकीनंदन ठाकुर को बदनाम करने की कोशिश की गई है। विजय शर्मा ने लिखा है कि देवकीनंदन ठाकुर को ब्लैकमेल किया जा रहा था। दबाव में नहीं आए तो ये षणयंत्र रच दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पूरा विश्वास है, निष्पक्ष जांच की जाए ताकि सच सामने आ सके। इस मामले में देवकी नंदन ठाकुर की तरफ से पुलिस को कई अहम सुबूत भी सौंपे गये हैं।
विजय शर्मा की तरफ से जारी पत्र में लिखा है कि शांतिसेवा धाम में 9 मार्च तक होली महोत्सव का आयोजन हो रहा है इसलिए अभी सब लोग यहीं हैं। जब भी पुलिस प्रशासन को जरूरत पड़ेगी अपना पक्ष रखने के लिए तैयार हैं।
Published on:
03 Mar 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
