28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर FIR मामले में नया मोड़, भाई ने पत्र जारी कर लगाया ब्लैकमेलिंक का आरोप

विश्व शांति सेवा चेरिटेबल संस्था के सचिव विजय शर्मा ने एक पत्र जारी कर कहा है कि झूठी एफआईआर दर्ज कराकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Mar 03, 2020

आगरा। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में नया मोड़ आ गया है। देवकीनंदन ठाकुर के भाई और उनकी संस्था विश्व शांति सेवा चेरिटेबल संस्था के सचिव विजय शर्मा ने एक पत्र जारी कर कहा है कि झूठी एफआईआर दर्ज कराकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। विजय शर्मा ने यह भी कहा है कि देवकीनंदन ठाकुर को ब्लैकमेल किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- लाडली जी मंदिर से जाते समय पहाड़ी पर मुख्यमंत्री योगी की कार दुर्घटनाग्रस्त

विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा द्वारा जारी पत्र में लिखा है कि एफआईआर सरासर झूठी है। देवकीनंदन ठाकुर को बदनाम करने की कोशिश की गई है। विजय शर्मा ने लिखा है कि देवकीनंदन ठाकुर को ब्लैकमेल किया जा रहा था। दबाव में नहीं आए तो ये षणयंत्र रच दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पूरा विश्वास है, निष्पक्ष जांच की जाए ताकि सच सामने आ सके। इस मामले में देवकी नंदन ठाकुर की तरफ से पुलिस को कई अहम सुबूत भी सौंपे गये हैं।

यह भी पढ़ें- रंगोत्सव का आगाज, सीएम योगी ने किए बरसाना में लाडलीजी के दर्शन

विजय शर्मा की तरफ से जारी पत्र में लिखा है कि शांतिसेवा धाम में 9 मार्च तक होली महोत्सव का आयोजन हो रहा है इसलिए अभी सब लोग यहीं हैं। जब भी पुलिस प्रशासन को जरूरत पड़ेगी अपना पक्ष रखने के लिए तैयार हैं।