23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA: तीर्थ राज बटेश्वर में हुई वेब सीरीज की शूटिंग, डायरेक्टर के कारण कलाकारों की आई शामत

आगरा के बाह तहसील के बटेश्वर धाम में एक डायरेक्टर वेब सीरीज की शूटिंग के बाद जूनियर कलाकारों को पेमेंट दिए बिना फरार हो गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 24, 2023

artist

जूनियर कलाकार प्रीती और उसका परिवार दो दिन से भूखा है

फिल्मों में काम करके मशहूर होने के चक्कर में बरेली की एक युवती परिवार समेत बुरी तरह फंस गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्मस्थली तीर्थ राज बटेश्वर में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर स्थानीय दुकानदारों से उधार करके बिना कलाकारों का पेमेंट किए फरार हो गया। कलाकार अब भूखे प्यासे भटक रहे हैं और दुकानदार अपना पैसा लेने के लिए उन्हें जाने भी नहीं दे रहे हैं।

थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर में एक बेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के लिए डायरेक्टर कुछ जूनियर कलाकारों को अपने साथ लेकर आया था। शूटिंग पूरी होने के बाद जूनियर कलाकारों उनकी मेहनत का बिना रुपए दिए हुए धोखे से फिल्म डायरेक्टर अपने साथियों के साथ रातों-रात फरार हो गया। पीड़ित महिला कलाकार ने थाने में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा प्रकरण

जानकारी के अनुसार प्रीति शर्मा पत्नी मनोज शर्मा निवासी बहादुरपुर गोठिया थाना आंवली जनपद बरेली का आरोप है कि फिल्म डायरेक्टर वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग के लिए उसे और उसके पति को बाह क्षेत्र के बटेश्वर में लाया था। महिला जूनियर कलाकार प्रीति शर्मा शूटिंग करने के लिए अपने पति मनोज शर्मा और बच्ची के साथ यहां आई हुई थी। बीते कई दिनों से चल रही फिल्म की शूटिंग शनिवार को पूरी हो गई। इसके बाद जब महिला कलाकार और उसके पति ने फिल्म शूटिंग के दौरान अपनी मेहनत के रुपए डायरेक्टर अमन गुप्ता से मांगे तो उसने बहाना किया और एटीएम से रुपए निकालने के लिए जाने की बात कहकर वहां से चला गया।

घर जाने के लिए भी मोहताज हुए कलाकार, मिल रही धमकी

डायरेक्टर कलाकारों की मेहनत का रुपैया बिना दिए हुए धोखा कर रात रात अपने साथियों के साथ फरार हो गया। और फोन को भी बंद कर लिया है। पीड़ित महिला प्रीति का कहना है कि कई बार उसके फोन पर संपर्क किया मगर डायरेक्टर का फोन बंद आ रहा है। महिला का आरोप है कि प्रोडूसर का दोस्त राज नाम का व्यक्ति उसे धमकी दे रहा है कि रुपए नहीं मिलेंगे जो करना है कर लो शिकायत करने से कोई फायदा नहीं है। महिला और उसके पति के पास रुपए नहीं होने के कारण 2 दिन से बच्ची सहित भूखे हैं।

आत्महत्या की दी धमकी

पीड़िता ने बताया की डायरेक्टर द्वारा शूटिंग के दौरान छोटा-मोटा सामान लेने का कर्जा किया गया है, वह भी दुकानदार महिला से मांग रहे हैं। महिला का कहना है कि उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है। जिससे वह खाने-पीने का सामान खरीद सकें और अपने घर बरेली वापस जा सकें। पीड़िता के पति ने आत्महत्या की भी धमकी दी है। ऐसे में अगर कोई घटना घटती है तो आखिर जिम्मेदारी किसकी होगी। पीड़िता प्रीति शर्मा ने थाने बाह में आरोपी और उसके साथियों के साथ खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।