10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्म परिवर्तन की गंदी साजिश: किशोरी को घुमाने ले गए, फिर जो किया वो चौंकाने वाला है

आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र की एक किशोरी को जाल में फंसाया गया। आरोप है कि उसे धमकाया जा रहा था। मंशा धर्म परिवर्तन कराने की थी। दो युवतियां पहले से आरोपियों के जाल में हैं। वे भी इसमें अहम भूमिका अदा कर रही थीं। पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

May 23, 2025

love Jihad, Forced Religious,Conversion,Minor Girl Abduction,Jagdishpura Case, Muslim Youth Arrested, Burqa Clad Girls, Hindu Girl Targeted, Blackmailing with Selfie,,Agra

किशोरी को फंसाकर धर्म परिवर्तन की साजिश का खुलासा हुआ है। फोटो: AI

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचारक सुनील पाराशर, प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला मंत्री करन गर्ग आदि जगदीशपुरा थाने पहुंचे। पुलिस को दो युवतियों की बुर्के में फोटो दिखाए। बताया कि ये दोनों सगी बहने हैं। हिंदू हैं।

सगी बहनों को फंसाया

पुलिस को बताया कि इलाके में प्रशांत ठाकुर किराए पर रहता था। उसने अपने दो परिचित मौसिम और अरबाज को भी रहने के लिए बुला लिया। मौसिम और अरबाज ने इलाके में रहने वाली सगी बहनों को जाल में फंसा लिया। उनके पिता नहीं हैं। दोनों युवतियां आरोपियों के इशारे पर काम करने लगीं। उन्होंने अपनी पड़ोस में रहने वाली किशोरी से भी उनकी दोस्ती करा दी। वे उसे घुमाने ले गए।

युवती को सेल्फी दिखाकर करने लगे ब्लैकमेल

आरोपियों ने साथ एक युवक ने सेल्फी ले ली। उसे दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। चुपचाप छत पर आने की कहने लगे। किशोरी के भाई ने आरोपियों को अपनी पड़ोसन युवतियों के साथ गलत हरकत करते देख लिया। उसने शोर मचाया था। पुलिस बुलाई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गाली-गलौज और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध की धारा के तहत मुकदमा लिखा है। मुकदमे में मौसिम, अरबाज, प्रशांत और दो युवतियों को नामजद किया गया है।

बहलाकर ले गए थे साथ

किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपित उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गए थे। उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।