26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जिलास्तरीय अधिकारियों को यहां जाना ही होगा

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा है कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी माह में 10 दिन ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करें।

2 min read
Google source verification
DM gaurav dayal

DM gaurav dayal

आगरा। जिलाधिकारी गौरव दयाल और मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी जनपदीय अधिकारियों को ऐसा फरमान सुनाया है कि वे परेशान हो गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं के निरीक्षण में लगाया है, वह प्रत्येक माह 10 दिन निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण रिपोर्ट की एक प्रति मुख्य विकास अधिकारी को दें। दूसरी प्रति जिला साख्यिकी अधिकारी को भेजें।

ग्रामवासियों को फोन करें सीडीओ

जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गांव के 100 निर्धन परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि बिजली के सम्बन्ध में सीधे ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों से फोन पर जानकारी लें कि बिजली कितने समय से कितने समय तक आयी। इसके साथ ही उनसे ट्रान्सफार्मर की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त करें।

15 दिन में करें गोद लिए स्कूलों का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति पूर्ण रखी जाएं। उन्होंने कहा कि जन अधिकारियों ने 101 परिषदीय विद्यालयों को गोद दिया है, वे प्रत्येक 15 दिन में संम्बन्धित विद्यालय का निरीक्षण करें। पढ़ाई की गुणवत्ता को परखें। साथ ही अपने पढ़ाने की 2 मिनट की क्लिप बना कर मण्डलायुक्त को भेजें। खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजराज सिंह के मेडिकल पर छुट्टी जाने को गंभीरता से लिया। निर्देश दिए कि वह मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित हों।

कार्यों में लाएं तेजी

डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल में लगाई जाने वाली टाइल्स एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों में लगाई जाने वाली टाइल्स को विकास प्रगति पुस्तिका में अलग-अलग दर्शाएं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, आर0ई0एस0, डूडा, जिला पंचायत को निर्देश दिये कि वह अपने कार्यों में तेजी लाकर समय से अपने लक्ष्य को पूर्ण कर लें। उन्होंने जिला पंचायत को निर्देश दिये कि सर्वप्रथम अधिक महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा किया जाए। तत्पश्चात अन्य कार्य करायें जाएं।

पात्र व्यक्ति को मिले पेंशन

जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी से विधवा, वृद्धा एवं अन्य पेंशनों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि पात्र व्यक्ति को पेंशन का लाभ अवश्य प्राप्त हों। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व अन्य से गड्ढामुक्त सड़कों के विषय में गहन समीक्षा की। उन्होंने उप श्रमायुक्त मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक राजस्व ग्रामों में अधिकाधिक संख्या में चेकडैम का निर्माण किया जाए।