12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदेश: नए साल से बाजारों में साप्ताहिक बंदी लागू, जानिए कौन सा बाजार कब रहेगा बंद

Highlights: -जिलाधिकारी के निर्देश पर उप श्रमायुक्त ने साप्ताहिक बंदी का आदेश जारी किया -शहरी क्षेत्र में रविवार, सोमवार व मंगलवाक को बंद रहेंगे बाजार -छूट प्राप्त दुकानों व वाणिज्य प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी पर नियम लागू होगा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Rahul Chauhan

Jan 02, 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

आगरा। नया साल शुरू होते ही साप्ताहिक बंदी का नियम फिर से लागू करने के आदेश हो गए हैं। जिसके चलते बाजारों को लेकर रोस्टर भी जारी किया गया है। जिसमें कौन सा बाजार किस दिन बंद रहेगा बताया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बाजारों में साप्ताहिक बंदी का नियम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। छूट प्राप्त दुकानों व वाणिज्य प्रतिष्ठानों को छोड़कर यह नियम सभी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें: 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पास है 200 साल पुरानी ऊर्दू में लिखी गीता, Pakistan से है कनेक्शन

शहर के बाजारों में इस दिन रहेगी बंदी

रविवारः धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, लेन गऊशाला, छत्ताबाजार, बेलनगंज, गुदड़ी मंसूरखां, कचहरी घाट, फिलिप गंज, दरेसी नंबर तीन, जमुना किनारा, हींग की मंडी, न्यू मार्केट जीवनी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, बांस दरवाजा, मोतीगंज, गली बाहरभाई, नूरी दरवाजा, संजय प्लेस।

सोमवारः शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक व दो, एमजी रोड, साईं का तकिया चौराहा से सेंट जोंस चौराहा तक। सुभाष बाजार, तिकोनियां, राजामंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी बाजार, आवास विकास कालोनी, हलवाई की बगीची, पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार, मदिया कटरा, लोहामंडी, नौबस्ता, शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार,लुहारगली, रावतपाड़ा, तिलक बाजार, पीपलमंडी, ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फव्वारा तक, कसेरट बाजार, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, सदरभट्टी, सेठगली, हास्पिटल रोड, पचकुइयां, मोतीकटरा, मंटोला, छिली ईंट घटिया, फतेहपुर सीकरी रोड से मिढ़ाकुर बाजार तक।

मंगलवारः जीवनी मंडी, बल्केश्वर, कमलानगर, लंगड़े की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहलीगेट, कालामहल, नामनेर, एमजी रोड सेंट जोंस से भगवान टाकीज, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुरचु्ंगी, शमसाबाद रोड, गांधीनगर, प्रतापपुरा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन बाजार, बालूगंज, किशनगढ़, सुल्तानपुरा, अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड, लालकुर्ती, बुंदुकटरा, नगर छऊआ, मधुनगर, गोपालपुरा, देवरी रोड, कुतलुपुर, हरीपर्वत, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फरखां, स्वामीबाग, सिकंदरा, रूनकता, घटिया आजम खां, मंडी सईद खां, मुस्तफा क्वार्टर, रामबाग, कालामहल, यमुना ब्रिज, पल्लीपार, हाथरस रोड, सेवला, मलपुरा, अकोला।

यह भी देखें: ठंड से सड़कों पर लॉकडाउन के दिनों जैसे हालात

ग्रामीण क्षेत्र में इस दिन रहेगी बंदी

गुरुवारः अछनेरा, पिनाहट

रविवारः फतेहपुर सीकरी स्थित आढ़त, जगनेर व किरावली टाउन एरिया

शुक्रवारः फतेहपुर सीकरी स्थित दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान, फतेहाबाद व किरावली टाउन एरिया, शमसाबाद