27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NMC Bill को लेकर जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया गया निर्णय

National medical council bill के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिशएन (Indian medical association) के बैनल तले निजी चिकित्सक (Private doctors) बुधवार को हड़ताल (Strike) पर रहे।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 31, 2019

 Doctor strike

Doctor strike

आगरा। नेशनल मेडिकल काउंसिल विधेयक (National medical council bill) यानी NMC के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिशएन (Indian medical association) के बैनल तले निजी चिकित्सक (Private doctors) बुधवार को हड़ताल (Strike) पर रहे। IMA ने इमरजेंसी (Emergency) सेवाएं चालू रखीं। सभी डॉक्टर्स के क्लीनिक बंद रहे। इस दौरान IMA भवन पर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि NMC Bill को लेकर बड़ी जंग लड़ी जाएगी। डॉक्टर्स सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

ये भी पढ़ें - नन्ही समृद्धि के हौसले को सलाम, शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए जुटाया फंड

जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल
National medical council bill का विरोध करने का पहला प्रमुख कारण है कि अब तक मेडिकल शिक्षा, मेडिकल संस्थानों और डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित काम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की जिम्मेदारी थी। बिल के पास होने के बाद अब MBBS पास करने के बाद प्रैक्टिस के लिए एग्जिट टेस्ट देना होगा। अभी एग्जिट टेस्ट सिर्फ विदेश से मेडिकल पढ़कर आने वाले छात्र देते हैं। वहीं, एनएमसी बिल के सेक्शन 32 में 3.5 लाख नॉन मेडिकल शख्स को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है, जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - यूपी के इस शहर में करोड़ों के होंगे काम, पढ़िए आपके मोहल्ले को कितना पैसा मिला

ये बोले आईएमए अध्यक्ष
indian medical association के अध्यक्ष डॉ. अशोक शिरोमणि ने बताया कि सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करके एनएमसी बिल लेकर आई है, जिसमें अनेक भ्रांतिया हैं। एक तरफ सरकार झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाने की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर नर्सिंग जैसे स्टॉफ को ट्रेंड कर डॉक्टर बनाने की तैयारी की जा रही है। वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में जो 50 फीसद का कोटा लागू कर दिया गया, उससे तो प्राइवेट कॉलेज वाले अपनी और भी मनमानी करेंगे। डॉ. अशोक शिरोमणि ने कहा कि अभी तक ये छोटी सी हड़ताल है। यदि सरकार ने मांग न मानी, तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

ये भी पढ़ें - NMC का विरोधः IMA के बैनर तले 2500 doctors आज हड़ताल पर

ये बोले डॉक्टर
डॉक्टर ओपी यादव ने बताया कि जिस तरह सरकार National medical council bill को पारित कर थोपना चाहती है, उससे तो साफ जाहिर होता है, कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीरता नहीं है। यदि अंट्रेड चिकित्सक इलाज करेंगे, तो बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं कहां से प्राप्त होंगी। डॉ. अनुराग यादव ने बताया कि प्राइवेट कॉलेजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभी तक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे की सिर्फ 15 फीसद सीट होती थीं, अब उन्हें बढ़ाकर 50 फीसद कर दिया गया है। वहीं जब अन्ट्रेड डॉक्टर इलाज करेंगे, तो स्वास्थ्य सेवाओं पर बेहद बुरा असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - 15 अगस्त को माउंट चाकुला पर किसान की बेटी फहराएगी तिरंगा

2500 चिकित्सकों ने नहीं की ओपीडी
NMC Bill के विरोध में हुई इस हड़ताल में आईएमए के बैनर तले 2500 चिकित्सकों ने ओपीडी नहीं की। ये हड़ताल एक अगस्त सुबह छह बजे तक जारी रहेगी। डॉ. अशोक शिरोमणि ने बताया कि पूरे देश के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दौरान केवल इमरजेंसी सेवायें ही चालू रहीं। इस दौरान डॉ. अनिल सरीन, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. योगेश अग्रवाल, डॉ. राकेश अग्रवाल, डॉ. अनुराग यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - पत्नी को पहले पिलाई मच्छर मारने की दवा, इसके बाद घोंट दिया गला, दर्दनाक मौत का ऐसा सच, जानकर रह जाएंगे हैरान