
यूपी की ताजनगरी आगरा के रहने वाले शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। इसके बाद आगरा के आरए मूवीज के बैनर तले उनकी एक 43 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई। रविवार देर रात आगरा के सूरसदन स्थित ऑडिटोरियम में इस फिल्म का प्रीमियर शो दिखाया गया। इसे देखकर ऑडिटोरियम में मौजूद हर शख्स की आंखें सजल हो उठीं, होठ कंपकपाने लगे। शीश गर्व से ऊंचा उठा और देशभक्ति के तरानों से माहौल राष्ट्रभक्ति का हो गया। जैसे ही अमर शहीद कैप्टन शुभम पर डाक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज करने के लिए बटन दबाया गया, भारत माता के जय घोष गूंज उठे।
बलिदानी शुभम के सम्मान में हुए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति उत्साहित था। युवाओं की टोलियां हाथों में तिरंगा थामे, भारत माता के जयकारे लगाते हुए सूरसदन पहुंचीं। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले ही पूरा हाल खचाखच भर गया, लेकिन भीड़ का आना जारी रहा। चारों ओर तिरंगा लहरा रहा था। फिल्म का प्रीमियर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, इटावा सांसद प्रो. राम शंकर कठेरिया, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व महंत योगेश पुरी पुरी और कैप्टन शुभम की मां पुष्पा देवी ने बटन क्लिक करके किया।
देशभक्ति की धुन संग शुरू हुई फिल्म में शुभम के बचपन से लेकर उनके स्कूल, कालेज और सेना में तकनीकी विभाग में चयन, फिर पैरा कमांडो बनने और उनके बलिदानी तक के सफर को दर्शाया गया, जिसे देख उनकी मां पुष्या देवी और पिता एड. बसंत गुप्ता समेत हाल में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की आंखें भर आईं। पूरा प्रेक्षागृह बलिदानी शुभम अमर रहें, भारत माता की जय हो, के जयघोष से गूंजता रहा। 43 मिनट की यह लघु फिल्म आरए मूवीज के बैनर तले बनाई गई है।
रविवार को सूरसदन में बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर बनी लघु फिल्म 'अभी मैं जिंदा हूं मां' का प्रीमियर शो हुआ। मौत भी आकर जिसे खामोश न कर सकी, सदियों तक दिलों में गूंजते रहेंगे तराने उनके...। बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता की यादों के झरोखे को देख प्रत्येक मन भावुक हो उठा, हर आंख नम हो गई। लेकिन उनके शौर्य, बहादुरी और बलिदान के किस्से देख हर व्यक्ति ऊर्जा से भर गया। हर कोई कहता नजर आया कि वीर बलिदानी को सम्मान से सालों तक ऐसे ही याद किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद सहित आगरा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं समर्पण ब्लड बैंक, माथुर वैश्य महासभा, लायंस क्लब, संस्कार भारती, पंजाबी एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन, क्षेत्र बजाज कमेटी, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, श्री गिरिराज सेवक मंडल परिवार इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन में सर्वश्री राजीव अग्रवाल, हरि नारायण चतुर्वेदी, विनय सिंह, डॉ कैलाश चंद्र सारस्वत, विनय सिंघल, अखिलेश भटनागर, राजेश गोयल, बबलू लोधी, राजीव गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, धर्म गोपाल मित्तल, तपन अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह, रोहित पुरी, पुष्पेंद्र सिसोदिया, प्रशांत अग्रवाल इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
-आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट
Updated on:
29 Jan 2024 10:28 pm
Published on:
29 Jan 2024 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
