
आगरा में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब फतेहाबाद में मंगलवार सुबह थाना डौकी क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन नौ पर दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची डौकी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि दिल्ली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन नौ पर पलट गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। हादसे में घायल सवारियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तेहाबाद भेजा दिया गया है।
Published on:
05 Dec 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
