20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा के पैंटून पुल बनने के बाद दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ, आवागमन में मिलेगी राहत

— खंदौली क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने का काम करेगा पैंटून पुल, एक का काम पूरा होने के बाद दूसरे पुल का काम शुरू।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Nov 14, 2021

Pantoon pull

Pantoon pull

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में यमुना नदी के चलते दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आने वाले समय में इन गांवों के ग्रामीणों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी। खंदौली क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग अब पैंटून पुल के जरिए सीधे शहर से जुड़ सकेंगे। बरसात के दिनों में सुरक्षा की दृष्टि से तीन महीने के लिए बने हुए पैटून पुलों को हटा दिया जाता है। दोनों पैटून पुल का नवंबर के अंत तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें—

पत्नी के निधन के नौ दिन बाद चोरों ने अकाउंटेंट के घर से की लाखों की चोरी, एक रात में दो मकानों में हुई चोरी की घटना

खंदौली क्षेत्र के हैं दर्जनों गांव
एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के खंदौली में दर्जनों गांवों के ग्रामीण यमुना पर आवागमन का कोई साधन न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान के प्रयास से नगला चतुरा से सिकंदरपुर, गिजौली से आनंदी भैरों पर दो पैंटून पुल तैयार हो रहे हैं। नगला चतुरा से सिकंदरपुर के लिए पैंटून पुल फरवरी में स्वीकृत हुआ था। इससे आस-पास के गांव के किसानों, छात्रों के लिए आगरा की दूरी 22 किलोमीटर से घटकर 12 किलोमीटर रह जाएगी। इसका निर्माण कार्य सप्ताहभर में पूरा हो जाएगा। वहीं गिजौली से आनंदी भैरों के मध्य बनने वाले पुल से आगरा आने वाले किसानों के लिए दूरी 32 से घटकर 15 किलोमीटर रह जाएगी। इसका कार्य भी आरंभ हो गया है। खंदौली क्षेत्र को दयालबाग क्षेत्र से सीधे जोड़ने वाले इन दोनों पुल का मानूसन के कारण कार्य नहीं हो पा रहा था। गिजौली पैटून पुल के लिए 73 लाख और चतुरा पैटून पुल के लिए 68 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इन पुल के बनने से बाजार करने और व्यापार करने आने वालों को विशेष लाभ मिलेगा।