16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा यूनिवर्सिटी की सख्ती से कॉलेज संचालकों में खलबली

मान्यता निरस्त करने की चेतावनी के दो दिन बाद ही तीन करोड़ रुपये परीक्षा शुल्क जमा हो गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 20, 2017

Dr Bhimrao Ambedkar University

Dr Bhimrao Ambedkar University

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की सख्ती से कॉलेज संचालकों में अफरा तफरी का माहौल है। विवि प्रशासन ने परीक्षा शुल्क जमा न करने पर मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी, जिसके दो दिन में ही विवि के खाते में तीन करोड़ रुपये का परीक्षा शुल्क जमा हो गया है। अभी 14 कॉलेजों पर दो करोड़ का शुल्क बकाया है।

परीक्षा फल रोकने के बाद भी नहीं हुआ असर
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा शुल्क जमा न करने वाले कॉलेजों का परीक्षाफल रोक दिया था। इसके बाद भी कॉलेज संचालकों ने शुल्क जमा नहीं किया। ऐसे में 16 सितंबर को विवि प्रशासन ने शुल्क जमा न करने वाले 25 कॉलेजों की मान्यता निरस्त करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी, महामंत्री आशुतोष पचौरी ने अपने कॉलेजों का बकाया पांच लाख से अधिक शुल्क जमा कर दिया। पीआरओ डॉ. गिरजा शंकर शर्मा ने बताया कि तीन करोड़ बकाया शुल्क जमा हो गया है। अब 14 कॉलेजों का दो करोड़ शुल्क बचा है।

ये बोले कुलपति
सेल्फ फाइनेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विवि प्रशासन को मदद का आश्वासन दिया है। जिन कॉलेजों ने शुल्क जमा नहीं किया है, उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके बाद मान्यता निरस्त की जाएगी। जिन कॉलेजों ने परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है, उनका परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है। बीए, बीएससी और बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। छात्रों का परीक्षाफल घोषित होने के बाद मा‌र्क्सशीट जारी की जाएंगी। कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने बताया कि परीक्षा शुल्क जमा नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते ये कदम उठाना पड़ा है।

शुल्क के लिए मचती है बड़ी हाय तौबा

आगरा यूनिवर्सिटी में शुल्क को लेकर बड़ी हाय तौबा मचती है। कॉलेज संचालकों द्वारा परीक्षा होने के बाद भी परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया जाता है, जिससे यूनिवर्सिटी को काफी नुकसान होता है।