
dr bhimrao ambedkar university
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीए, बीकॉम और बीएससी के स्टूडेंट्स को अब सिर्फ एक साल की मार्कशीट दी जाएगी। वहीं एमएससी, एमकॉम और एमए के छात्रों को सिर्फ एक अंकतालिका दी जाएगी। यह प्रक्रिया इस सत्र 2018 से लागू हो जाएगी। पहले छात्रों को हर वर्ष मार्कशीट दी जाती थी। बीए, बीएससी, बीकॉम की तीन मार्कशीट दी जाती थीं।
विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम तीन वर्षीय पाठयक्रम है। जिनकी परीक्षाएं हर वर्ष होती हैं और अंकतालिकाएं जारी की जाती हैं। इसके बाद तीसरे साल में फाइनल मार्कशीट जारी की जाती है, जिसमें पहले दो सालों की परीक्षा के अंक दर्ज होते हैं। यही मार्कशीट नौकरी में आवेदन के लिए लगानी होती है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन मार्कशीट की जगह फाइनल मार्कशीट जारी करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि एक मार्कशीट जारी करने के पीछे विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा है कि वो अंकतालिकाओं में आने वाली समस्याओं से बच जाएगा।
इंटरनेट वेबसाइट कर सकेंगे डाउनलोड
यूनीवर्सिटी में अब मार्कशीट छापने का काम नहीं होगा। लेकिन, इंटरनेट मार्कशीट सभी सत्रों की जारी की जाएंगी। इन्हें विवि की वेबसाइड पर अपलोड किया जाएगा, जिससे छात्र इंटरनेट मार्कशीट ले सकें।
परीक्षा फॉर्म के लिए तैयार रहे छात्र
विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा 2017-18 के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। पहले साल के छात्रों की फीस जमा होने के बाद परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। जबकि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सात जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके लिए कॉलेज के लॉग इन आइडी खोल दिए गए हैं। प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म के लिए कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। वहीं डॉ.आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के लिए जनवरी में प्रैक्टिकल होंगे और मार्च में मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार 15 जून तक परीक्षाफल घोषित करने के प्रयास में जुटा हुआ है।
Published on:
01 Jan 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
