
agra university
आगरा। पांच जिलों के 15 कॉलेज डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) पर भारी पड़ रहे हैं। इन कॉलेजों ने विद्यार्थियों से तो शुल्क ले लिया है, लेकिन विश्वविद्यालय में जमा नहीं कराया है। परीक्षा का समय निकट आ गया है। ऐसे में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने कड़ा कदम उठाने की बात कही है। फैसला किया है कि इन कॉलेजों की मान्यता वापस ली जाएगी।
यह भी पढ़ें
ये हैं कॉलेज
जेएसएसएस महाविद्यालय, श्यामनगर, मैनपुरी, शैलेष कॉलेज, बदनपुर, जलेसर (एटा), मलखान सिंह डिग्री कॉलेज, कुरावली, मैनपुरी, एमआर डिग्री कॉलेज कासगंज, डीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलोजी, डावर, मैनपुरी, एसएलआर महाविद्यालय रामाइहार, मैनपुरी, श्री पोखपाल सिंह महाविद्यालय, भुरका हसायन हाथरस, बीएस डिग्री कॉलेज, रायपुर खास, अतरौली, अलीगढ़, एजीआर डिग्री कॉलेज, नगला मंसाराम रामपुर रोड, हाथरस, केहरीमल गौतम स्मारक महाविद्यलाय, गभाना, अलीगढ़, श्रीपरसोति डिग्री कॉलेज सौंख, मथुरा, कृष्णा महाविद्यालय, सुजानपुर, खैर, अलीगढ़, श्री प्रह्लाद मुखिया महाविद्यालय, जतीपुरा, गोवर्धन, मथुरा, मोहित कॉलेज बास दत्ता, सादाबाद, हाथरस, कुसुमरा महिला महाविद्यालय, श्याम नगर, रानपुर, मैनपुरी।
यह भी पढ़ें
कार्य परिषद में फैसला
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरविन्द कुमार दीक्षित ने बताया कि कार्य परिषद की बैठक में इन कॉलेजों की मान्यता वापस लेने का फैसला किया गया है। प्रत्येक कॉलेज पर करीब 50 हजार रुपये या इससे अधिक बकाया चल रहे हैं। अब इनकी मान्यता समाप्त कर प्रबंध समिति को भंग किया जाएगा। विश्वविद्यालय यहां अपनी ओर से नियंत्रक भेजेगा। यहां के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरे महाविद्यालयों में कराई जाएगी। इन कॉलेजों को कई बार मौका दिया गया, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
Published on:
23 Oct 2018 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
