
राज्यमंत्री के इस कदम से उड़े अधिकारियों के होश, कहा कभी भी हो सकता है औचक निरीक्षण
आगरा। राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग डॉ. जीएस धर्मेंश ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने साफ कहा कि कभी भी आश्रम पद्धति विद्यालय, छात्रावास, वृद्धाश्रम व निशुल्क संचालित आईएएस, पीसीएस कोचिंग का औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
सर्किट हाउस में हुई बैठक
बैठक में राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा आश्रम पद्धति विद्यालय, छात्रावासों, वृद्धाश्रम व निःशुल्क संचालित आईएएस-पीसीएस कोचिंग की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इन संस्थानों के पुनरूद्धार व मरम्मत के लिये जितने भी प्रस्ताव शासन को भेजे गयें हैं, उनकी प्रति उन्हें भी उपलब्ध करायी जाए, जिससे शीघ्र ही बजट की व्यवस्था करायी जा सकें। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों का औचक निरीक्षण उनके द्वारा आगामी दिनों में किया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण राकेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी परितोष श्रीवास्तव व जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एसके जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Published on:
06 Sept 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
