1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 वर्षों में 14 लाख से अधिक मरीजों को परामर्श का बनाया इन चिकित्सक ने रिकॉर्ड, हुआ अभिनंदन

लीडर्स आगरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों ने किया सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पार्थ सारथी शर्मा का अभिनंदन

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 23, 2018

Dr. Partha Sarathi

Dr. Partha Sarathi

आगरा। डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, एक ऐसा नाम जो अपनी उपलब्धियों की वजह से किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। चिकित्सा सेवा को धर्म मानना और साथ-साथ समाज सेवा से जुड़ा रहना यह उन्हें आम से खास बनाता है। गिनीज बुक एवं लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके डॉ. पार्थ को जब उनकी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर अपने ही शहर ने सम्मान दिया तो उनका हौसले सेवा कार्यों के प्रति और भी बुलंद हो उठे।

25 वर्ष हुए पूरे
गिनीज बुक आॅफ लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड धारक शहर के प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पार्थ सारथी शर्मा को चिकत्सा सेवा करते हुए 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। समाजसेवी संस्था लीडर्स आगरा ने इस खास मौके पर उनका अभिनंदन किया। डॉ. पार्थ संस्था के अध्यक्ष भी हैं। मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथ कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि डॉ. पार्थ सारथी शर्मा की उपलब्धियां ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं। गिनीज बुक या लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड मेें नाम दर्ज होना कोई ऐसे अवाॅर्ड नहीं हैं जो किसी स्थानीय संस्था या एनजीओ द्वारा दिए जाते हैं, बल्कि प्रोफेशनल संगठन पूरा अध्ययन करने के बाद ही यह सम्मान देने योग्य किसी व्यक्ति को समझते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. पार्थ सारथी द्वारा दी जाने वालीं होम्योपैथी की मीठी गोलियां ही नहीं बल्कि उनकी मीठी भी उन्हें लोगों का चहीता बनाती हैं।


ये की गई मांग
मंच पर उपस्थित आरएसएस के पदाधिकारियों व अन्य अतिथिगणों से यह आग्रह भी किया गया कि सभी एक राय में होकर डॉ. पार्थ सारथी शर्मा को उत्तर प्रदेश होम्योपैथी विभाग का चेयरमैन बनाने की दिशा में प्रयास शुरू करें। प्रो. एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल ने कहा कि डॉ. पार्थ सारथी न सिर्फ एक ख्याति प्राप्त होम्योपैथी चिकित्सक बल्कि एक बेहतरीन काउंसलर भी हैं, जिनमें मरीजों की आधी बीमारी सिर्फ उनसे बात करके ही खत्म करने की क्षमता है। आरएसएस के ब्रज प्रांत प्रचार प्रमुख केशव शर्मा जी ने कहा कि डॉ. पार्थ सारथी का त्याग और समर्पण ही उन्हें सच्ची मानवसेवा से जोड़ता है। आरएसएस के ब्रज प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ जी ने कहा कि डॉ. पार्थ सारथी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र में शिखर छुआ और कभी अभिमान नहीं किया। उनकी नम्रता और सेवाभाव उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

ये बोले विधायक
विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने डॉ. पार्थ सारथी की उपलब्धियों के साथ ही मरीजों और शहरवासियों के प्रति उनके आचरण की भरसक प्रशंसा की। लीडर्स आगरा की कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है लीडर्स आगरा को आज एक ऐसा व्यक्तित्व लीड कर रहा है जिसकी ख्याति न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों तक फैली है। शहरवासियों द्वारा मिले इस सम्मान से अभिभूत डा. पार्थ सारथी शर्मा ने कहा कि वे भले ही डाॅक्टर हैं, लेकिन उनकी चाह है अपने प्रोफेशन में माहिर हर व्यक्ति भले ही वो अधिवक्ता हो या कोई और कम से कम 20 प्रतिशत लोगों को निःशुल्क सेवा अवश्य प्रदान करे। यह ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो संकट से घिरे हैं, लेकिन उनके पास देने के लिए डाॅक्टर या वकील की फीस नहीं होती।

अच्छे इंसान भी डॉ. सारथी
लीडर्स आगरा के संरक्षक सुरेश चंद गर्ग ने कहा कि डॉ पार्थ सारथी शर्मा न सिर्फ एक अच्छे डॉक्टर बल्कि अच्छे इंसान भी हैं। उनकी विनम्रता उनकी पहचान को खास बनाती है। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने कहा कि डॉ पार्थ सारथी का नेतृत्व संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के मनोबल को बढ़ाता है। यही वजह है कि लीडर्स आगरा ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। अरविंद हुंडई के संजय बंसल, संजय मिश्रा आदि मंचासीन थे।

ये रहे मौजूद
अतिथिगणों के साथ ही अनिल जैन, ओमप्रकाश मेडतवाल, वीरेंद्र सिंह मेडतवाल, राहुल जैन, सुशील शर्मा, शिखा जैन, सुषमा जैन, सुमेरचंद जैन, ऋतुराज दुबे, करन सिंह, राॅबिन जैन, आशिफ खान, अंजलि गुप्ता, पिंकी सविता, डा. नेहरू, सुमन शर्मा, अदिति शर्मा, अनिरुद्ध भदौरिया, पार्षद सुषमा जैन, पार्षद श्यामवीर सिंह, मनोज बघेल, मनीष अग्रवाल, केके चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, सुधीर शर्मा, नवीन गौतम, राधा शर्मा, नरेश गौतम, आर्यमन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, विजयकृष्ण शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा आदि ने डा. पार्थ सारथी शर्मा को प्रतीक चिहन भेंट कर, शाॅल उढाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

डॉ . पार्थ सारथी शर्मा की उपलब्धियां
- 25 वर्षों में 14 लाख मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने का विश्व रिकाॅर्ड
- 2013 में लंदन की यूनिवर्सिटी द्वारा डाॅक्टरेट की उपाधि
- 1998 में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड
- 2000 में होम्यो रत्न अवाॅर्ड
- 2013 में इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड
- 2014 में एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड
- 2016 में लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड