हृदय रोगियों को आगरा में मेदांता के डॉक्टरों की सुविधा मिल सकेंगी। इसके लिए सोना रेनबो कार्डियक केयर सेंटर, रेनबो हॉस्पिटल, सिकंदरा में शुरू किया गया है। सेंटर में हृदय रोग विशेषज्ञ अत्याधुनिक तकनीक से मरीजों का इलाज करेंगे। 25 सितंबर को यहां लगाए जा रहे हृदय रोगी जांच शिविर में मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव में इंटरवेंशनल कार्डियोलोजी के चेयरमैन व नामचीन हृदयरोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. प्रवीन चन्द्रा परामर्श देंगे। शिविर में शामिल होने वाले मरीजों को हृदय मित्र कार्ड दिए जाएंगे।