
Road Accident
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में तेज रफ्तार ईको कार बस से टकरा गई। हादसे में कार चालक समेत आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसा 'आई लव सेल्फी प्वाइंट' के पास हुआ। कार सवार आगरा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
जयपुर से आ रही थी आगरा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंशी राजश्री ट्रेवल्स की बस जयपुर से आगरा होते हुए लखनऊ के रास्ते गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान फतेहाबाद रोड पर 'आई लव आगरा' सेल्फी पॉइंट के निकट फतेहाबाद की ओर से तेज गति से आ रही ईको कार असंतुलित होकर सीधा बस से टकरा गयी। हादसे में बस के शीशे टूट गए और कार का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के दरवाजे टूट गए और अंदर बैठे लोग बाहर आ गिरे। हादसे के दौरान वहां चीख पुकार मच गई। लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद कार में फंसे चालक को काफी मेहनत के बाद निकाला जा सका। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी है।
शादी में जा रहे थे कार सवार
हादसे का शिकार हुए कार सवारों में से दो की मौत हो गयी है और दो गंभीर घायल हैं। अन्य चार की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। कार सवार इमरान ने बताया की वह सभी फतेहाबाद के रहने वाले हैं और निकाह में शामिल होने आगरा आ रहे थे। हादसे के बाद बस के चालक और क्लीनर फरार बताये जा रहे हैं।
कार में यह लोग थे सवार
हादसे में फारूक और शोभी की मौत हो गई। इनके अलावा कार में इमरान, हैप्पी, कर्मा, साबिर, भइये, गौरव घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Published on:
23 Feb 2022 06:58 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
