25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ के बाद अब आगरा में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत

— आगरा के डौकी क्षेत्र का मामला, ग्रामीणों में हड़कंप।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

arun rawat

Aug 24, 2021

Agra Police

जहरीली शराब से मौत की खबर पर पहुंची पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद अब आगरा में भी जहरीली शराब पीने के बाद 8 लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन इन मौतों के लिए जहरीली शराब का प्रयोग करने की पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन ग्रामीण कह रहे हैं कि जहरीली शराब से ही इनकी मौत हुई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने दो ठेकों को सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें—

फिरोजाबाद सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल

दो गांवों के हैं आठ लोग
आगरा के दो गांव कोलार कला और देवरी गांव में बीते 24 घंटे के भीतर जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई है। दोनों ही गांवों में चार—चार लोगों की मौत हुई है। थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलार कला में रहने वाले 32 वर्षीय राधेश्याम और दूध कारोबारी 35 वर्षीय अनिल ने सोमवार की सुबह देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर साथ में पी थी। शाम के समय दोनों की हालत बिगड़ गई। जब तक परिजन अस्पताल ले जा पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इसी ग्राम पंचायत के बरकुला मजरा निवासी 55 वर्षीय प्रसादी लाल की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। परिजनों ने राधेश्याम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने अनिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया। शराब के सेवन से तबियत खराब होने पर ग्रामीण रामबीर का इलाज चल रहा था लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

एक—एक कर हुई मौत
कोलार कला गांव से कुछ दूरी पर स्थित देवरी गांव में भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। यहां के 45 वर्षीय तारा चंद्र पुत्र नेतराम, 38 वर्षीय राम सहाय पुत्र जगनी, 40 वर्षीय चंदू पुत्र रोशनलाल और सुनील पुत्र भोलाराम काम के बाद गांव वापस आए और एक साथ शराब पी। इसके बाद शाम को तारा चंद्र की मौत हो गई। ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही राम सहाय और चंदू ने भी दम तोड़ दिया और देर रात सुनील की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद उनकी मौत हुई है। उन्होंने शराब कहां से ली इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। ग्रामीणों की मौत के बाद कोलार कला गांव पहुंचे एसडीएम फतेहाबाद राजेश जायसवाल ने बताया कि इस गांव में दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अस्पताल में भर्ती युवक को देखने गए थे तो वहां डॉक्टर युवक की पहले से तबीयत खराब होने और खाने के बाद इंफेक्शन होने की बात बताई गई है। शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगर कोई बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें—

डिंपल यादव को जिताने के लिए कल्याण सिंह ने किया था जनसभा को संबोधित, सुनने के लिए जुटी थी हजारों की भीड़

अलीगढ़ में हुई थी लोगों की मौत
अलीगढ़ में भी जहरीली शराब के सेवन के बाद 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। उस समय जहरीली शराब के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया था लेकिन कुछ समय बाद एक बार फिर शराब के सेवन से मौत होने का मामला सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की खबर के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। बताया जाता है कि आगरा के देहात क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान बॉर्डर से लाई सस्ती शराब, भट्टी लगाकर कच्ची शराब और नकली शराब बनाने के मामले आम बात हो चली है। पुलिस और आबकारी विभाग की अनदेखी लोगों की मौत का कारण बन रही है।