
UPPCL Enforcement app
आगरा। विद्युत विभाग ने यूपीपीसीएल इन्फोर्समेंट नाम से न्यू एप्प लॉन्च किया है। इस एप्प के जरिए अब बिजली विभाग में होने वाले सभी प्रकार के भ्रष्टाचारों पर रोक लग जाएगी। अभी तक सबसे अधिक शिकायतें, विजिलेंस टीम द्वारा कहीं चोरी की शिकायत पर की जाने वाली छापेमारी के दौरान आती थीं। अब इस एप्प के जरिए अब किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती है।
बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त निर्देश
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय में एडीजे कमल सक्सैना शुक्रवार को आए। यहां उन्होंने आगरा मंडल के फिरोजाबाद, अलीगढ़ और मथुरा के इन्फोर्समेंट प्रभारी निरीक्षकों के साथ बैठक की। इस बैठक में डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा, एसपी विजिलेंस बबिता शाहू, स्टॉफ आॅफीसर शेष बघेल के साथ टोरंट कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में एडीजे कमल सक्सैना ने चोरी हर हालत में रोकने के निर्देश दिए।
एप्प के बारे में दी जानकारी
इस बैठक के दौरान विद्युत विभाग द्वारा लॉन्च किए गए यूपीपीसीएल इन्फोर्समेंट एप्प के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि इस एप्प के माध्यम से उन शिकायतों पर पूरी तरह रोक लग जाएगी, जो छापामार कार्रवाई के दौरान लोगों द्वारा की जाती थी। बताया गया कि विजिलेंस टीम को छापामार कार्रवाई के दौरान इसकी पूर्व जानकारी एप्प पर अपलोड करनी होगी। टीम जीपीएस से कनेक्ट रहेगी, जिससे टीम की लोकेशन पर उच्चाधिकारियों की नजर रहेगी। टीम को कार्रवाई किस स्थान पर की जा रही है, उसका फोटो, टीम का फोटो भी अपलोड करना होगा। साथ ही इस बात का सबूत भी इस एप्प पर देना होगी, कि चोरी पकड़ी गई है या नहीं, या फिर कैसे पकड़ी गई है। इसके सारे साक्ष्य भी एप्प पर अपलोड करने होंगे।
ये भी पढ़ें -
Updated on:
22 Dec 2017 07:19 pm
Published on:
22 Dec 2017 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
