
पीड़ित महिला शमा ने सुनाई आपबीती
आगरा में शादी समारोह में हुए मामूली झगड़े के मामले में पहुंची थाना नाई की मंडी पुलिस ने युवक और उसकी मां को बर्बरता से पीटा। पूरी घटना का शादी में आए मेहमानों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित मां ने थाना पुलिस पर गाली - गालौच और लात - घूंसो से पीटने का आरोप लगाया है।
थाना नाई की मंडी के सामने मैदान में साबिर के पुत्र की बारात आई थी। बारात में स्थानीय निवासी शमा और उसका पुत्र रहमान भी शामिल हुए थे। रात में बरात के आने के बाद मेहमानों को भोजन कराया जा रहा था। रहमान का खाना सर्व कर रहे युवक से विवाद हो गया था।
खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद
पीड़िता शमा ने बताया की देर रात बारात आने के बाद खाना खाते समय बेटे रहमान का स्थानीय लोगों से मामूली विवाद हो गया था। आरोप है की विवाद के दौरान सामने ही थाने से एक दरोगा और कुछ सिपाही वहां आए और बिना सोचे समझे पुत्र को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
बेटे को बचाने आई मां को मारी लातें
पीड़ित शमा ने बताया की पुलिसकर्मी जब बेटे को पीट रहे थे तो वो भी बचाने को पहुंची और उसने पुलिसकर्मियों से बेटे को मारने का कारण पूछा। इसके बाद उन्होंने मुझे भी लात और घूंसो से बुरी तरह पीट दिया। मामले की शिकायत करने पर थाने से भगा दिया गया। पीड़िता अब आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रही है।
लोगों ने बनाए वीडियो
पुलिस जब बर्बरता से युवक रहमान को पीट रही थी, उस समय बारात में आए मेहमान उनका वीडियो बना रहे थे। पुलिस बर्बरता को लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
Published on:
20 Feb 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
