7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी 1977 में इस नेता को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे

भाजपा नेता सुभाष भिलावली ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी अनुसूचित जाति के भाजपा के साथ जोड़ने के लिए सदैव चिन्तित रहते थे। कांशीराम को साथ आने का प्रस्ताव दिया था।

2 min read
Google source verification
atal bihari

atal bihari

आगरा। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में अब ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं, जो आपने सुने नहीं होंगे। इमरजेंसी के बाद जनता पार्टी का गठन हुआ। जनसंघ भी इसमें शामिल हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी चाहते थे कि बाबू जगजीवन राम प्रधानमंत्री बनें, लेकिन बाबूजी ने ऐसी जिद कर दी कि वे प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए थे। मोरारजी देसाई को प्रधानमंत्री बनाया गया था। बाबू जगजीवन राम रक्षामंत्री बनाए गए थे। 1979 में वे उपप्रधानमंत्री बने।

यह भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी ने AIIMS के CMS से कही ऐसी बात कि कुर्सी से खड़ा हो गया था

कांशीराम को साथ लाना चाहते थे

1985 में हुई बातचीत को ताजा करते हुए सुभाष भिलावली ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी अनुसूचित जाति के भाजपा के साथ जोड़ने के लिए सदैव चिन्तित रहते थे। उन दिनों अनुसूचित जाति का का वोट कांग्रेस के खाते में था। अटल जी ने इसी कारण कांशीराम को जनसंघ के साथ आने का प्रस्ताव दिया था। वे मानते थे कि कांशीराम गरीब परिवार में पैदा हुए और योग्य हैं। भिलावली के अनुसार, 1985 में जब वे मुझे कार में लेकर एम्स जा रहे थे, तब मैंने उन्हें सूचना दी थी कि कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी का गठन कर लिया है। बहुजन समाज पार्टी उनके लिए अटपटा था, इस कारण दो बार बताना पड़ा। अनुसूचित जाति को भाजपा के साथ जोड़ने के उद्देश्य से ही मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन धोखा खा गए।

यह भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रचलित कविताएं

अटल सरकार में हमारी इज्जत होती

बातचीत के दौरान सुभाष भिलावली का दर्द कुछ इस तरह सामने आया-अगर आज अटल जी की सरकार होती तो हम जैसे लाखों लोगों की कुछ इज्जत होती। अब तो पार्टी में बाहर के लोग मजे मार रहे हैं। पहले अन्य दलों में हलवा खाया और अब भाजपा में खा रहे हैं। जाटवों और यादवों में किसी को नेता नहीं बनाया है। मायावती के सामने किसी को खड़ा करना होगा। आईएएस और आईपीएस को पद दिए जा रहे हैं, जो किसी काम के नहीं हैं। ये लोग पार्टी को एक वोट नहीं दिला सकते हैं। कल को कहीं और मलाई मिलेगी तो वहां चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

BIG NEWS एम्स के मेडिकल बुलेटिन से पहले अटल जी के परिवार के अहम सदस्य ने पत्रिका को दी बड़ी सूचना