30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर अरबपति एलन मस्क ने कहा, ताजमहल असली अजूबा, दादा-दादी ने भी देखा था ताज

Taj Mahal एलन मस्क (Elon Musk) का नाम कौन नहीं जानता है। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ताजमहल को लेकर एलन मस्क ने अपनी राय जाहत्रहिर करते हुए अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा कि, यह आश्चर्यजनक है। मैंने 2007 में दौरा किया और ताजमहल भी देखा, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है। एलन मस्क की मां ने भी कुछ राज खोले जानें।

less than 1 minute read
Google source verification
मशहूर अरबपति एलन मस्क ने कहा, ताजमहल असली अजूबा, दादा-दादी ने भी देखा था ताज

मशहूर अरबपति एलन मस्क ने कहा, ताजमहल असली अजूबा, दादा-दादी ने भी देखा था ताज

एलन मस्क का नाम कौन नहीं जानता है। वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ताजमहल को लेकर एलन मस्क ने अपनी राय जाहत्रहिर करते हुए अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा कि, यह आश्चर्यजनक है। मैंने 2007 में दौरा किया और ताजमहल भी देखा, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है। इसी अवसर पर एलन मस्क की मां ने भी मस्क के दादा-दादी की यात्रा के बारे में जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, हवाई जहाज से ताजमहल तक वह जिस तरह से पहुंचे वह एक रेकॉर्ड है। ताजमहल आज कुछ अधिक संर्खिया बटोर रहा है। भाजपा के एक नेता ने ताजमहल को लेकर एक केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर किया है।

एलन मस्क के दादा-दादी की तस्वीर साझा करते हुए एलन मस्क की मां माये मस्क ने ट्वीट पर लिखा, '1954 में, आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे। एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। उनका आदर्श वाक्य खतरनाक तरीके से जियो…सावधानी से जीयो था।

यह भी पढ़ें :तुगलकी फरमान : खेत में अगर कोई दलित घुसा तो पांच हजार जुर्माना और 50 जूते की सज़ा

एलन मस्क की भारत यात्रा जल्द!

आगरा को लेकर एलन मस्क के किए गए ट्वीट के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, एलन मस्क जल्द ही भारत यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

ट्विटर में एडिट बटन शीघ्र

एलन मस्कन ट्विटर के नए मालिक है। वे ट्विटर में कई बादलाव करने जा रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, ट्विटर में एडिट बटन ला रहे हैं। जिससे लोग अपने ट्वीट को एडिट कर सकें।