29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया किसान, इस शर्त पर उतरा

खेत में हाईटेंशन लाइन का टावर लगाने के बाद विद्युत विभाग पर मुआवजा न देने का आरोप

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 16, 2018

electric tower

electric tower

आगरा। मलपुरा के गांव बमरौली अहीर में खेत में लगाए जा रहे हाईटेंशन लाइन के खंभे के मुआवजे के लिए किसान हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया। इससे गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजन भी आ गए, परिजन तथा ठेकेदार के आश्वासन पर किसान एक घंटे बाद खम्भे से नीचे उतरा।

ये भी पढ़ें - आज का राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

ये था मामला
थाना मलपुरा के गांव बमरौली अहीर निवासी रनवीर सिंह पुत्र दीवान सिंह किसान है। उसका गांव में ही खेत है। उसके खेत में होकर पहले से ही हाईटेंशन लाइन शमशाबाद ही ओर जा रही है। अब विद्युत विभाग द्वारा खेत में एक ओर हाईटेंशन लाइन का खंभा लगाया जा रहा है। ठेकेदार पप्पू राणा मजूदरों के साथ खंभे को लगाने का कार्य कर रहे थे। तभी वहां पर किसान रनवीर सिंह पहुेच गया। उसने ठेकेदार से खेत में खम्भा लगाने के एवज में मुआवजे की मांग की। इस पर ठेकेदार ने उससे कहा कि मुआवजा देने का काम सरकार तथा विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का है।

ये भी पढ़ें - ये हैं इस जिले के सबसे बड़े रिश्वतखोर

चढ़ गया खम्भे पर
इसके बाद रनवीर सिंह मुआवजे की मांग करते हुए खेत में पहले से लगे हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़ गया। उसने मुआवजा न मिलने तक काम बंद कराने के लिए ठेकेदार से कहा। इससे ठेकेदार के होश उड़ गए। काम बंद न करने पर किसान ने खम्भे से कूदने की धमकी दे डाली। इस पर ठेकेदार ने मजूदरोे से बोलकर तुरन्त काम रूकवा दिया। किसान के खम्भे के चढ़ने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रनवीर की पत्नी नर्मदा भी अपने बच्चो के साथ वहां पहुंच गई। पत्नी और बच्चों ने उससे नीचे उतरने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं माना। इस पर ठेकेदार पप्पू राणा ने किसान से विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान रनवीर खम्भे से नीचे उतर आया। उसके नीचे उतरने के बाद परिजन तथा ठेकेदार ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें - मेयर के साथ धर्मगुरुओं ने दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश