
Fatehpur Sikri police
आगरा।फतेहपुर सीकरी में 26 अप्रैल को एक युवती का शव मिला था। उसकी चुनरी से गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या क्यों हुई और किसने की ये पुलिस के लिए बड़ा सवाल बना हुआ था। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने ही की थी।
यहां का है मामला
फतेहपुर सीकरी में 26 अप्रैल को ग्राम दूरा से गायब हुई अनीता की हत्या उसके प्रेमी रवि ने ही उसकी चुनरी से गला घेंटकर की थी। ये खुलासा पुलिस ने रवि से पूछताछ के बाद किया है। रवि की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि ग्राम दूरा निवासी देवीराम की 23वर्षीय पुत्री अनीता गायब हो गयी थी, जिसका कोई सुराग नहीं मिलने पर पिता ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई थी और 28 अप्रैल को ग्राम के बिजली घर के निकट स्थित रघुवीर की पाटौर मे अनीता का शव भूसा मे दवा हुआ मिला था। उक्त मामले में पिता द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच के दौरान अनीता द्वारा गायब होने से पूर्व अपनी सहेली के मोबइल से गांव के ही युवक रवि से बात किये जाने की जानकारी पर रवि को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो रवि ने बताया कि उसके अनीता से तीन साल मे प्रेम सम्बन्ध थे और 26 अप्रैल को वो उससे मिला तो अनीता ने उस पर शादी के लिये दबाव बनाया, जबकि उसकी शादी अन्यंत्र तय हो चुकी थी। इसी दौरान ज्यादा जिद करने पर उसने अनीता की चुन्नी से ही उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और वो उसके मोबाइल को लेकर चला गया तथा उसकी सिम को तोडकर फेंक दिया।
पुलिस टीम ने किया खुलासा
उक्त मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव, एसआई योगेन्द्र सिंह, सर्विलांस सेल के आरक्षी आदेश कुमार, मुख्य आरक्षी दिगम्बर सिंह, आरक्षी मोरध्वज, महेन्द्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
Published on:
03 May 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
