23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर सीकरी के गांव महुअर की दर्दनाक कहानी, 22 साल से झेल रहे ये दर्द, देखें वीडियो

फतेहपुर सीकरी विधानसभा का गांव महुअर विकास कार्यों के लिए मोहताज है।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 01, 2019

फतेहपुर सीकरी के गांव महुअर की दर्दनाक कहानी, 22 साल से झेल रहे ये दर्द, देखें वीडियो

फतेहपुर सीकरी के गांव महुअर की दर्दनाक कहानी, 22 साल से झेल रहे ये दर्द, देखें वीडियो

आगरा। एक तरफ भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन तथा अन्य योजनाओं से देश को साफ सुथरा और डिजीटल बनाने में लगी हुई है। वहीं फतेहपुर सीकरी विधानसभा का गांव महुअर विकास कार्यों के लिए मोहताज है। गांव में पेयजल का भारी सकंट है। गांव की गलियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं। मंदिरों के सामने गंदगी फैली है। लिंक रोड पर पानी भरा हुआ है। ऐसी तमाम परेशानियां हैं, जिनका ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है।

22 सालों से महुअर में पेयजल का भारी सकंट
आगरा जयपुर हाइवे पर स्थित विकास खंड अछनेरा के गांव महुअर में पेयजल की प्रमुख समस्या है। महुअर में 22 सालों से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। कई सरकार आईं और चली गईं, लेकिन गांव महुअर के वाशिंदों को पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिली है। पूर्व ग्राम प्रधानपति नोहबत सिंह कुशवाह ने बताया है कि वर्ष 2008 में गांव की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए महुअर पाली लिंक रोड पर पानी की बड़ी टंकी का निर्माण दो करोड़ रुपए की लागत से कराया गया था, लेकिन टंकी सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गई। गांव के कुछ घरों तक ही टंकी का पानी पहुंचता है। सीकरी के तत्कालीन बसपा विधायक ठाकुर सूरजपाल ने लाखों रुपए की लागत से गांव में एक दर्जन टीटीएसपी टंकिया लगवाई थी। लेकिन सभी सफेद हाथी बनकर खड़ीं रह गईं।

शिकायत का भी नहीं असार
आज तक महुअर के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिली है। नोहबत सिंह ने बताया है कि पानी की बंड़ी टंकी को ग्राम प्रधान ने अपने हैण्डओवर नहीं लिया है। उन्होंने गांव में पेयजल समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में आकर जांच कर ले गए है और उन्हे बताया भी नहीं है, जबकि अधिकारी को शिकायतकर्ता से मिलकर जांच करनी चाहिए थी। पूर्व प्रधानपति ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर झूठी जांच करने का आरोप लगाया है।

कीचड़ से भरी पड़ीं गलियां
गांव महुअर में कईं सालों से सफाईकर्मी तैनात नहीं हैं, जिसके कारण गांव की नालियों की साफ सफाई नहीं हो पाती है। इसके कारण गांव की नालियां चौक हो गई हैं। अब गांव की गलियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं। गांव में कई वर्षों से स्थित हनुमान मंदिर के पास गंदगी फैल हुई है। मंदिर में पूजा करने वाले श्रृद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में सफाईकर्मी नहीं होने की शिकायत वे कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

टूटी पड़ी सडकों में भरा पानी
आगरा जयपुर हाइवे से गांव महुअर में आने के लिए दो लिंक मार्ग बने हुए हैं। कुछ महीने पहले ही लिंक मार्ग का मरमम्त कार्य किया गया था, लेकिन निर्माण में घटिया सामिग्री लगाने के कारण सड़क कुछ दिनो में ही टूट गई तथा उसमें दो दो फुट गहरे गड्डे हो गए। सड़क में गड्डे होने के कारण बरसात का पानी उनमें भर गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को गांव में आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से गांव में विकास कार्य करानेे की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द गांव के विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।

ये बोले ग्राम पंचायत अधिकारी
गांव महुअर के ग्राम पंचायत अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया है कि महुअर में पेयजल समस्या होने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर उन्होंने गांव में पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया है कि जांच में पाया गया है कि गांव महुअर में बड़ी टंकी से बहुत कम हिस्से में पानी की सप्लाई हो रही है। जिसके कारण गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है।

ये बोले ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत महुअर के प्रधान दाताराम राजपूत ने बताया है कि गांव महुअर में सफाईकर्मी तैनात नहीं है। गांव की समस्याओं के बारे में वे कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है। गांव में सफाईकर्मी भी तैनात नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि वे एक बार फिर उच्चाधिकारियों से मिलकर गांव महुअर की समस्याओं के बारे में उन्हे पुन: अवतगत कराएगें तथा जल्द से जल्द गांव में विकास कार्य शुरू कराने की कोशिश करेंगे।

इनपुट: देवेश शर्मा