योग को धर्म विशेष के साथ जोड़कर देखने वालों को ईसाई समाज के फादर जॉन फरेरा ने करारा जवाब दिया है। योग से लगाव के कारण देश-विदेश में विरोध झेलने के बावजूद फादर जॉन फरेरा ने एक ऐसी योग गैलरी बनायी है, जो अपने आप में अनूठी है। वो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस आदि उन देशों में भी योग सिखाने गए, जहां कभी उनकी पहल का विरोध हुआ था। फिलहाल वो आगरा में योग और नेचुरोपैथी सेंटर चला रहे हैं। कई स्कूलों में भी योग शिक्षा दे रहे हैं।