28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की बेटी को बस में छोड़ आया पिता, 20 घंटे बाद धौलपुर में पुलिस ने पकड़ा

Father Left Daughter in Bus: यूपी की ताजनगरी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां दवा लेकर लौट रही किशोरी को उसके पिता ने बस में सोता छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Oct 13, 2023

Father left 15 year old daughter in bus police caught Dholpur after 20 hours

Father Left Daughter Bus in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा थाना सैंया क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया। जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे। यहां दवा लेकर आगरा से घर लौट रही किशोरी को उसका पिता बस में सोते हुए छोड़कर सैंया चौराहे पर उतर गया। वहां से वह घर पहुंच गया, लेकिन बेटी उसके साथ नहीं थी। बेटी के अचानक लापता होने से हड़बड़ाए पिता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी और करीब 20 घंटे बाद उसे धौलपुर क्षेत्र में खोज लिया।

दरअसल, थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति मंगलवार की दोपहर अपनी 15 वर्षीय पुत्री के साथ आगरा से दवा लेकर बस द्वारा वापस अपने गांव आ रहा था। सैयां का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी 15 साल की बेटी को अगरा दवा दिलाने के लिए आया था। दोनों पिता पुत्री बस से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में बेटी को नींद आ गई। सैंया पहुंचने पर पिता बेटी को बस में ही भूल गया और उसे छोड़कर सैंया चौराहे पर उतर गया। जब वह घर पहुंचा तो अचानक उसे बेटी के साथ न होने का ख्याल आया तो उसके होश उड़ गए। हड़बड़ाकर वह सैयां चौराहे पर पहुंचा, लेकिन बेटी का पता नहीं चला। बाद में बेटी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल बच्ची की तलाश शुरू कर दी।

रातभर ‌किशोरी को ढूंढती रही पुलिस
सैंया थाना प्रभारी समरेश सिंह ने बताया कि रात भर पुलिस ग्रामीणों के साथ किशोरी खोजने में लगी रही। पुलिस ने धौलपुर क्षेत्र में अकेली घूमते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने किशोरी को खोजने में पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है। किशोरी को खोजने वाली पुलिस की टीम में एसएचओ समरेश सिंह के साथ एसएसआई रामचंद्र अरुण और एसआई प्रवेंद्र कुमार भी शामिल थे। ग्रामीणों ने परिवार के लोगों ने पुलिस की तत्परता पर ग्रामीणों ने प्रशंसा जताई।

प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट