19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : अभद्रता पर कर्मचारी ने पिता को नहीं दिया पेट्रोल, बेटे ने चलाई गोलियां

आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र में पिता की गाड़ी में पेट्रोल न डालने पर बेटे ने कर्मचारी से मारपीट और फायरिंग कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Mar 20, 2023

live_firing.jpg

पिता की गाड़ी में पेट्रोल न डालने पर बेटे ने कर्मचारी से मारपीट और फायरिंग कर दी।

आगरा के थाना शमशाबाद के धीमश्री क्षेत्र में रांग साइड से बाइक लाने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेट्रोल नहीं दिया। इस बात से गुस्साए पिता ने अभद्रता की और कुछ देर बाद बेटे के साथ आकर मारपीट कर दी।

बेटे ने कर्मचारी के ऊपर स्टेट फायरिंग कर दी, फायरिंग में कर्मचारी बाल - बाल बच गया और गनीमत रही की गोली पंप की मशीन पर नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज एक आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह था पूरा मामला
शमशाबाद थाना क्षेत्र की धिमश्री पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ोबरा खुर्द में काविसा पेट्रोल पंप है। यहां काम करने वाले कर्मचारी राजवीर सिंह पुत्र कुमार सिंह ने बताया की सुबह आठ बजे के लगभग प्रेमवीर पुत्र धनवान सिंह निवासी कंहरपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आए थे। पंप पर लंबी लाइन लगी थी तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए दूसरी तरफ से लाकर बाइक मशीन के आगे खड़ी कर दी। प्रेमवीर जबरन पहले उनकी बाइक में पेट्रोल डालने की कहने लगा। इसका विरोध करने पर राजवीर और प्रेमवीर के बीच हॉट टॉक हो गई।

बेटे को बुलाकर लाया पिता
राजवीर ने बताया की घटना के बाद प्रेमवीर धमकी देते हुए वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद अपने बेटे देवेश के साथ पेट्रोल पंप पर आए। बेटे ने बिना पूछे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। हमले में राजवीर बाल - बाल बच गया। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।