
Festival Special Trains: अगर आप भी दिवाली-छठ में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और अभी तक टिकट नहीं ले पाए हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने त्यौहार के सीजन में लंबी वेटिंग लिस्ट देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 09657/09658 दौराई-बढ़नी-दौराई स्पेशल ट्रेन दौराई से 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बढ़नी से 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी। ट्रेन दौराई से शनिवार दोपहर 3 बजे चलकर रात 11.30 बजे और बढ़नी से रविवार को शाम 7.15 बजे चलकर सोमवार को सुबह 10.50 बजे मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 10 एसी थर्ड इकॉनमी, दो थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच होंगे।
इसके अलावा रेलवे ने गाड़ी सं 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी (छठ) स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की है। ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और दानापुर से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार चलेगी। ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से बुधवार को शाम 5.20 बजे चलकर गुरुवार सुबह 3 बजे और दानापुर से गुरुवार शाम 6.45 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन में 4 स्लीपर और 14 जनरल कोच होंगे।
Published on:
08 Oct 2024 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
