19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: शटर उठाते ही धू-धूकर जलने लगी जूते का सोल बनाने वाली फैक्ट्री, तेज धमाकों से दहला इलाका

Fire in Agra: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में 24 घंटे के भीतर आग की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। शनिवार को रिहायशी इलाके में स्थित जूते का सोल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे पहले शुक्रवार शाम को एक रेस्टोरेंट में आग से कई एसी जल गए। आइए जानते हैं पूरा मामला…

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Sep 30, 2023

Fire breaks out in shoe sole manufacturing factory in Agra

आगरा में जूते का सोल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग।

Fire in Shoe Factory in Agra: यूपी के आगरा जिले के थाना मंटोला सदर के अंतर्गत रिहायशी इलाके में स्थित एक जूते का सोल बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। यहां शू मैटीरियल की 10 दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे शू मैटीरियल की दुकान का शटर खोलते ही अंदर से लपटें निकलने लगी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसमान में दूर तक दिखाई दे रहा काला धुआं मंटोला और सदर भट्टी की तरफ जाने वाले वाहन रोके गए।

आगरा के थाना मंटोला अंतर्गत सदर भट्‌टी में जूते के सोल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे ड्रम में तेज धमाके होने लगे। सदर भट्टी के घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित शू मैटेरियल की तीन दुकानें आग की लपटों से धधकने लगीं। आसपास रिहायशी इलाका है डर के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए।फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार गलियों के बीच में एक सोल फैक्ट्री है। शहर के व्यस्त सदर भट्टी से धाकरान रोड पर शू मैटीरियल की 10 दुकानें हैं। सुबह 11 बजे शू मैटीरियल की दुकान का शटर खोलते ही अंदर से लपटें निकलने लगी। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कई कर्मचारी मौजूद थे। आग की लपटें उठती देख वो बाहर भागे।

तेज धमाकों से कई ड्रम फटे
फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों के फटने से धमाके होने लगे। बताते हैं दुकान के अंदर पहले से आग सुलग रही थी। शटर उठाते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटों ने बराबर में बनी रमेश हिंदुजा की सोल और सुनील ट्रेडर्स की केमिकल की दुकान को भी चपेट में ले लिया। धमाकों की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दे रही है। चारों तरफ काला धुआं ही धुआं हो गया है। जानकारी मिली है जिस जगह आग लगी है, उसके पास में एक गैस का गोदाम भी है। ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि अगर आग वहां तक पहुंच गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आसपास के लोगों से घरों को खाली करा लिया है। आग कैसे लगी इस बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

संजय प्लेस स्थित फेमस पिज्जा स्टोर के एसी में लगी आग
वहीं संजय प्लेस स्थित डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में शुक्रवार की शाम को आग लग गई थी। यहां आग लगने के कारण रेस्टोरेंट के एसी चपेट में आ गए। आग से एसी में आग तेज धमाके हुए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास का पूरा मार्केट खाली कराया गया। कई घंटों की मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। यह घटना संजय प्लेस स्थित फेमस पिज्जा स्टोर डोमिनोज की है। बताया जाता है कि किसी ने यहां कूड़े में आग लगा दी थी। जिसकी चिंगारी एसी में आ गई। शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक रेस्टोरेंट के एसी में आग लगने से अफरातफरी मच गई।

आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट