23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगन समारोह में आग प्रकरण : दूल्हे के पिता पर गैरइरादतन ह्त्या का मुकदमा दर्ज , गिरफ्तार

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में बीते रविवार हुए लगन समारोह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं की मौत के मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दूल्हे के पिता को गिरफ्तार किया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Feb 23, 2023

aag_1.jpg

लगन समारोह में सिलेंडर में आग लहणे से महिलाओं की मौत के बाद उनके परिजनों ने हंगामा किया था

थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरवन कालोनी में बीते रविवार को लगन समारोह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं समेत हलवाई के झुलसने के मामले में एक महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा है। पुलिस का कहना है की घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करने के कारण हादसा हुआ था।

बीते रविवार 19 फरवरी को सिकंदरा क्षेत्र की सुंदरवन कालोनी में रहने वाले मदनलाल के बेटे का लगन समारोह था। घर पर लगाकर दावत की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान हलवाई द्वारा खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगाते समय उसकी पिन खराब हो गई और आग लग गई। हादसे में नगला बूढ़ी निवासी शीला और बर्फी देवी की मौत हो गई और हलवाई कैलाशी गंभीर घायल हो गया।

घरेलु गैस सिलेंडर इस्तेमाल पड़ा भारी

थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया की मदनलाल ने दावत में खाना बनवाने के लिए घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया था। मृतक शीला के पति विनोद की तहरीर पर पुलिस ने मदनलाल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

गैस एजेंसी पर हो मुकदमा

दूल्हे के पिता मदनलाल का आरोप है की गैस सिलेंडर उन्होंने घर पर नहीं बनाया था। मुकदमा गैस एजेंसी पर होना चाहिए। पुलिस ने उनपर गलत कार्रवाई की है। गैस एजेंसी को सिलेंडर खराब होने पर कानूनन क्लेम देना चाहिए।