
Agra College
आगरा। आगरा कॉलेज में छात्रों ने फायरिंग कर दी। कॉलेज के समय फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात छात्रों ने रसायन विज्ञान विभाग के सामने मैदान में 4-5 फायर किये। गोली की आवाज सुनकर छात्र-छात्राएं घबरा कर भागने लगे, तो कॉलेज का स्टाफ अपने कमरे से बाहर निकल आ गया, लेकिन कोई भी गोली चलाने वाले छात्रों को चिन्हित नहीं कर पाया।
सुरक्षा पर बड़ा सवाल
आगरा कॉलेज के अंदर हथियारों के साथ छात्रों का प्रवेश कॉलेज प्रबंधक समिति की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक 12 बोर के कट्टे से कई फायर किए गए थे, जिसके खाली कारतूस मैदान से बरामद किए गए हैं। फायरिंग के बाद मौके पर पुलिस और कॉलेज के स्टाफ पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने से पहले सभी उपद्रवी छात्र फरार हो चुके थे।
पता नहीं कौन थे दहशत फैलाने वाले
जब पुलिस ने आस-पास छात्रों और कॉलेज मुख्य द्वार पर खड़े सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की तो कोई भी फायरिंग करने वाले छात्रों के बारे में नहीं बता पाया। हैरानी वाली बात यह है कि उस समय कॉलेज प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और हज़ारों छात्र-छात्राएं इधर-उधर घूम रहे थे, लेकिन किसी ने भी उपद्रवी छात्र के बारे में कुछ नहीं बताया।
ये है चर्चा
ये घटना आगरा कॉलेज सुरक्षा प्रबंधक समिति की लापरवाही उजागर करती हैं क्योंकि पहले भी आगरा कॉलेज में छात्र गुटों के बीच आपसी संघर्ष और फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं। अब इन उपद्रवी छात्रों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि खुलेआम मैदान के बीच में उन्होंने फायरिंग कर दहशत फैला दी। वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना लोहामंडी पुलिस का कहना है कि दहशत फैलाने वाले छात्रों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें -
Published on:
20 Jan 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
