scriptदूसरों की जान बचाने वाले इस युवा समाजसेवी को भोपाल में मिलेगा एशिया गौरव पुरस्कार, सुहागनगरी गदगद | Firozabad philanthropist will receive Asia pride award in Bhopal | Patrika News
आगरा

दूसरों की जान बचाने वाले इस युवा समाजसेवी को भोपाल में मिलेगा एशिया गौरव पुरस्कार, सुहागनगरी गदगद

— मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 28 फरवरी को होगा सम्मान समारोह, कोरोना काल में रक्तदान कर बचाई थी कई लोगों की जान।

आगराFeb 25, 2021 / 05:55 pm

arun rawat

amit gupta

एशिया गौरव सम्मान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

फिरोजाबाद। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। खून देकर किसी की जान बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं है। रक्तदान कर दूसरों की जान बचाने वाले सुहागनगरी के युवा समाजसेवी को एशिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस युवा समाजसेवी द्वारा कई लोगों को रक्तदान कर जाने बचाने का काम किया गया था।
यह भी पढ़ें—

सुहागनगरी में कोरोना की मार, दो दिन में मिले 26 कोरोना संक्रमित

रक्तदान ग्रुप भी चलाते हैं
एसए ब्लड डोनेशन क्लब, नटराज सेवा समिति, यूथ रक्तदान समिति, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अमित गुप्ता ने अब तक कई लोगों की न केवल जान बचाई है बल्कि ब्लड डोनेट करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित किया है। उनकी इस कार्यशैली के लिए 28 फरवरी को उन्हें भोपाल में एशिया गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। निरन्तर रक्तदान के क्षेत्र में पूरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में जररूतमंदों असहाय, बेसहारा , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने व निरन्तर, समय—समय पर थैलेसीमिया व ब्लड कैंसर एनीमिया रोगियों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराते हैं। लॉक डाउन में भी इनके द्वारा 80 दिन तक निस्वार्थ सेवा कार्य किया गया। इस एशिया गौरव पुरुस्कार समारोह में अन्य देश के समाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। सभी जनपद वासियों ने इस उपलब्धि के लिए हर्ष व्यक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो