15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूड़ा प्रबंधन के लिए फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण लगाएगा प्लांट

आगरा में हुई प्राधिकरण की 24वें बोर्ड बैठक में लिए गए कई निर्णय।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jan 31, 2018

Commissioner

Commissioner

आगरा। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (एफएसडीए) की 24वीं बोर्ड की बैठक मंलायुक्त के राममोहन राव की अध्यक्षता में हुई। इसमें 23वें बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत जीआईएस बेस्ट मास्टर प्लान तैयार करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत दुर्बल आयवर्ग के लिए आवास बनाए जाने के लिए राजस्व भूमि का अधिग्रहण किए जाने का निर्देश दिया गया पुनरग्रहण हेतु प्रस्तावित राजस्व ग्राम व पहुँच मार्ग के मध्य आने वाली निजी भूस्वामी की भूमि को आपसी समझौते से क्रय करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। ग्राम कोटकी तहसील टूण्डला में पेट्रोल पम्प के मानचित्र की स्वीकृत हेतु प्रस्ताव के अनुमोदन हेतु विस्तृत विचार-विमर्श व गहन समीक्षा की गयी। बैठक में कर्मचारियों के कमी के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि सहकारिता विभाग से दो लिपिक तथा भूमि संरक्षण, कृषि व अर्थ एवं संख्या विभाग से एक-एक लिपिक को सम्बद्ध करने की कार्यवाही की जाए।

कोटकी में पेट्रोल पम्प पर विचार
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के लिए पुनरग्रहण हेतु प्रस्तावित राजस्वग्राम की भूमि व पहुँच मार्ग के मध्य में आने वाली निजी भूस्वामी की भूमि को आपसी समझौते से क्रय करने की बात कही गई। कृषि भू उपयोग से आवासीय भू उपयोग में परिवर्तन के प्रस्ताव को शासन को सन्दर्भित करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही ग्राम कोटकी तहसील टूण्डला में पेट्रोल पम्प के मानचित्र स्वीकृति के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि लोक निर्माण विभाग की आख्या आने के बाद ही प्रकरण का अनुमोदन किया जाए।


जल निगम की शिकायत
बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर के सम्बन्ध में आयुक्त ने शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी फिरोजाबाद तथा अध्यक्ष नगर पालिका टूण्डला, सिरसागंज व शिकोहाबाद ने अवगत कराया कि जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने का कार्य ठीक से नहीं कराया गया है। आयुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि वे इसे ठीक करायें अन्यथा सम्बन्धित से वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने सूखा व गीला कूड़ा के ठीक प्रबन्धन हेतु निर्देशित किया कि प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाए जाए। बैठक में जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष एफएसडीए नेहा शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट और सचिव एफएसडीए शीतला प्रसाद यादव, महापौर फिरोजाबाद नूतन राठौर, अध्यक्ष नगर पालिका टूण्डला रामबहादुर चक सहित अन्य नगर निकायों के अध्यक्ष व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।