
कंपनी की शिकायत पर पांच व्यापारी जेल भेजे गए, 20 फीसदी का प्रिंटरेट से ग्राहकों को दिया जाता था डिस्काउंट और 40 रुपये में दिल्ली से लाते थे 285 रुपये वाला ब्यूटी प्रोडेक्ट। आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली से सारा सामान लाते हैं।
आपको बता दें लुहार गली और वैद्य गली में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली कॉस्मेटिक सामान के पांच विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। घटना से रावत पाड़ा में हड़कंप मच गया। कारोबारी दुकान बंद कर भाग गए। इंस्पेक्टर मंटोला सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की गोमती नगर, लखनऊ से कानूनी प्रतिनिधि आई थीं। बताया कि उनकी कंपनी कई ब्यूटी प्रोडेक्ट भी बनाती है। जो बाजार में नकली मिल रहे हैं। उन्हें पता है कि कौन- कौन दुकानदार नकली प्रोडेक्ट बनाकर बेच रहे हैं।
इससे न केवल कंपनी की छवि धूमिल हो रही है बल्कि ग्राहकों के साथ भी छल किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा गया। छापे के दौरान पुलिस यह देखकर हैरान थी कि लिपिस्टिक, क्रीम, काजल, आई लाइनर, फाउंडेशनं आदि सामान नकली मिल रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे सारा सामान दिल्ली से लेकर आते हैं। वे खुद नहीं बनाते हैं। पुलिस ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट उठाया, उस पर 285 रुपये प्रिंट थे। इस दौरान विभिन्न कपंनियों के सौंदर्य प्रसाधन के 1886 नकली प्रोडेक्ट मिले।
वहीं कोतवाली पुलिस ने लुहार गली में तुलसीदास के मालिक प्रियांशु गोयल, लक्ष्मी कास्मेटिक्स के मालिक मनोज गोयल और ब्यूटी कास्मेटिक्स, राम मार्केट वैद्य गली के मालिक हरिओम जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट
Published on:
09 Dec 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
