
आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर चौराहा आगरा किले के पास रविवार सुबह बेकाबू ट्रक ने अफरा तफरी मचा दी। ट्रक ने एक के बाद कर दो ऑटो और एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। एक साइकिल सवार भी ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक को देख लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस चौकी के पास लगे सिग्नल को तोड़ते हुए ट्रक रुका। इस दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
छीपीटोला से आ रहा था ट्रक
रविवार सुबह छीपीटोला की ओर से आ रहे टाइल्स से भरे हुए ट्रक ने दहशत फैला दी। गनीमत ये रही कि ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन बिजली घर चौराहे पर आते आते ट्रक पूरी तरह बेकाबू हो चुका था। हादसे के कारण क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे में तीन लोग मामूली घायल हुए हैं और दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
24 Nov 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
