
Five Star Hotel Employee Committed Suicide: यूपी के आगरा जिले से गुरुवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फाइव स्टार होटल की कर्मचारी 25 साल की युवती ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार युवती ने पांच दिन पहले ही होटल में नौकरी जॉइन की थी। गुरुवार को 25 साल की होटल कर्मचारी के सुसाइड की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया मथुरा के वृंदावन की रहने वाली 25 वर्षीय हिना पुत्री राजकुमार पांच दिन पहले ही ताजगंज के फाइव स्टार होटल रमाडा में फ्रंट ऑफिस स्टाफ के रूप में नियुक्त हुई थीं। कर्मचारी हिना समेत तीन युवतियों ने होटल के पास ही बुलंद अपार्टमेंट सोसायटी की चौथी मंजिल पर दाे कमरों का फ्लैट किराए पर लिया था। दोनों युवतियां एक कमरे में रहती हैं। जबकि हिना दूसरे कमरे में अकेले रहती थी। बुधवार की रात 11 बजे हिना संदिग्ध हालात में अपने कमरे की खिड़की से नीचे गिर गई। हिना के गिरने पर हुए जोरदार धमाके से साथ में रह रही युवतियों को घटना की जानाकरी हुई। इसके बाद युवतियाें और अपार्टमेंट के गार्ड ने सोसायटी पदाधिकारियों के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी।
एसीपी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिना को गंभीर हालत में ताजगंज के शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गुरुवार सुबह हिना की उपचार के दौरान मौत हाे गई। हिना के परिजन बुधवार रात को ही आगरा पहुंच गए थे। एसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। आशंका है कि हिना ने फ़्लैट की खिड़की से छलांग लगाई है। हालांकि पुलिस आत्महत्या और हादसे के एंगल पर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हिना के कमरे की तलाशी ली जाएगी। देखा जाएगा कि उसने कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा है। इसके अलावा हिना के मोबाइल की काल डिटेल भी निकाली जा रही है, इससे कि यह पता लगाया जा सके कि उसने घटना से पहले अंतिम बार किससे बात की थी।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि हिना का अपने पति का विवाद चल रहा था। होटल के रूम से नींद की गोलियां और बियर की बोतलें मिली हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मामले में किसी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Updated on:
09 Nov 2023 05:51 pm
Published on:
09 Nov 2023 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
