18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, IFS एके जैन का अंतिम संस्कार किया, देखें वीडियो

भारतीय वन सेवा के अधिकारी एके जैन का शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। ताजमहल के निकट उनकी बेटी पूजा जैन ने बेटे की तरह अंतिम संस्कार किया।

3 min read
Google source verification
AK jain

AK jain

आगरा। भारतीय वन सेवा के अधिकारी एके जैन का शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी पूजा जैन ने बेटे की तरह अंतिम संस्कार किया। ताजमहल के निकट ताजगंज विद्युत शवदाह गृह पर अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान भारी भीड़ रही। हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि एके जैन की हत्या की गई है। भ्रष्टाचार के खुलासे के कारण एके जैन वन विभाग के अधिकारियों की आँखों की किरकिरी बने हुए थे।

यह भी पढ़ें

सड़क दुर्घटना में वन विभाग के अधिकारी एके जैन की मौत, देखें वीडियो

कैसे हुई मृत्यु

वन संरक्षण अधिकारी एके जैन का परिवार ग्रेटर नोएडा के गीटा वन सेक्टर में रहता है। वे मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने आवास से लखनऊ के लिए चले थे। नाजिम कार चला रहा था। बुधवार सुबह पांच बजे बरेली पहुंचे। बरेली से फालोवर संदीप को साथ लिया। उसके यहां चाय भी पी। संदीप ड्राइवर की बगल में था और एके जैन पीछे की सीट पर बैठे थे। सुबह छह बजे के आसपास थाना तिलहर के एनएच-24 नगरिया मोड़ के पास कार आगे चल रहे टैंकर (गैस कैपसूल) में पीछे जा घुसी। टैंकर ने ब्रेक लिया, लेकिन कार की गति अधिक थी। पुलिस ने सुबह नौ बजे एके जैन के शव का पंचनाम भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें

वन विभाग के अधिकारी एके जैन की मौत पर उठे सवाल, परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग


परिजनों के आने से पहले ही पंचनामा

दोपहर ढाई बजे के आसपास आगरा से वरिष्ठ पत्रकार और एके जैन के भाई विवेक जैन तथा एके जैन की पुत्री पूजा जैन शाहजहांपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पर जब विवेक जैन ने कहा कि मुझे शव दिखाया जाए और फोटो खींचने दिए जाएं तो अधिकारियों से बहस हो गई। उन्हें आपत्ति इस पर थी कि बिना परिजनों के आए पुलिस ने पंचनामा कैसे भर दिया। मीडिया के जमावड़े के बाद उन्हें फोटो उपलब्ध कराए गए। चेहरा दिखाया गया। इसके बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि यह सामान्य मौत नहीं है। विवेक जैन का आरोप है कि भाई की हत्या की गई है। वे वन विभाग के आला अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खुलासा करते रहते थे। इस कारण हर कोई उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था। धमकी भी मिल चुकी थी। वे आज भी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

12 किलोमीटर लंबी इस गुफा कहानी आपको हैरान कर देगी...

इस बात पर संदेह

विवेक जैन का कहना है कि कार आगे से टकराई, लेकिन ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई है। पीछे बैठे भाई एके जैन की मौत हो गई। ड्राइवर नाजिम को तनिक भी दुख नहीं है। वह हर बार नई बात करता है। कभी कहता है कि अस्पताल ने भर्ती करने से इनकार कर दिया तो कभी कहता है कि रास्ते में एम्बुलेंस रुकवाई और अस्पताल ले गया। कन्नौजिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें

आरक्षण के समर्थन में बोले योगी के मंत्री, देखें वीडियो

सिर में लगी लोट

इस मामले में शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चेनप्पा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि सिर में चोट लगने के कारण मृत्यु हुई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। कार चालक नाजिम और टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली गई है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है, ताकि किसी को कोई संशय न हो।

यह भी पढ़ें

Video: मंत्रीजी का ज्ञान कर देगा हैरान, बोले 1192 से 2004 तक रहा मोहम्मद गौरी का राज...