
आगरा। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को बुधवार रात ट्रांसपोर्टर ने पीट दिया। इस घटना में उनके कपड़े फट गए। चौधरी बशीर के समर्थकों को दौड़ा दिया गया। पूर्व मंत्री के साथ दिल्ली में भी जूता कारोबारियों ने हद दर्जे की बदसलूकी की थी। उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। अब उनके घर यानि आगरा में ऐसी घटना घटित होने से समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। चौधरी बशीर की पिटाई की खबर मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने में लाकर लंबी पूछताछ की है।
दिल्ली में जूता सप्लाई बंद
पूर्व मंत्री चौधरी बशीर का जूतों का काम है और वे दिल्ली जूता सप्लाई करते हैं। पिछले दिनों चौधरी बशीर दिल्ली में अपनी रकम लेने गए थे। वहां के दुकानदारों ने चौधरी बशीर की पिटाई कर दी थी। कपड़े फाड़ दिए थे। दिल्ली से वापस आकर चौधरी बशीर ने आगरा से दिल्ली जूतों की सप्लाई ना करने का ऐलान कर दिया। कुछ दिन तक जूतों की सप्लाई नहीं हुई। लेकिन, बाद में गुटबाजी हो गई और दिल्ली के लिए सप्लाई होने लगी।बताया गया है कि बुधवार रात को छीपीटोला सब्जी मंडी परिसर स्थित ट्रांसपोर्टर लियाकत अली द्वारा दिल्ली जूते भेजने की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। चौधरी बशीर ने आरोप लगाए हैं कि ट्रांसपोर्टर लियाकत अली ने उनके साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए।
थाने लेकर आई पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस थाने के सामने दोनों गुटों के समर्थक एकत्रित हो गए। स्थिति को काबू में रखने के लिए कई थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया गया। ट्रांसपोर्टर लियाकत अली का कहना है कि उन्होंने मारपीट नहीं की। चौधरी बशीर और उनके समर्थकों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी देर तक दोनों से पूछताछ की।
Published on:
10 May 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
