
लखनऊ में सपा में शामिल हुए राकेश बाबू
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। बसपा में दो बार के विधायक ने अपने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
यह भी पढ़ें—
फिरोजाबाद के कोटला रोड निवासी राकेश बाबू जिले की टूंडला विधानसभा से लगातार दो बार विधायक रहे हैं। बसपा सरकार में विधायक के साथ उनके पुत्र प्रमोद कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष बने। लगातार तीसरी बार विधायक बनने के लिए वर्ष 2017 में उन्होंने पूर्व मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के सामने चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। उसके बाद से ही राकेश बाबू की बसपा से दूरियां शुरू हो गईं। रविवार को राकेश बाबू ने अपने पुत्र प्रमोद कुमार के साथ लखनऊ सपा कार्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
Published on:
21 Feb 2021 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
